Breaking News
शोक संदेश : पालीवाल समाज की समाजसेविका श्रीमती शारदादेवी जोशी का निधन : अस्थि संचय कार्यक्रम आज आज का राशिफल 1 दिसंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें आज का राशिफल 30 नवंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें इजराइली सैनिकों ने दो फिलिस्तीनी बच्चों को गोली मारी शव के साथ एक साल से सो रही थीं बेटियां : दो बेटियों ने मां का अंतिम संस्कार नहीं किया
Thursday, 30 November 2023

आपकी कलम

दो कौड़ी की कविताये

16 November 2023 05:48 PM Paliwalwani
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•,मेरी,कविताएं,लिखता,दिखता,मेरा,कविताये,व्यक्तिव,अस्तित्व,तनख्वाह,परवाह,कमाता,इतराता,मिट्टी,सुतली,poems,two,pennies

दो कौड़ी की कविताये

दो कौड़ी की कविताएं मैं लिखता हूँ।

खुद भी तो मैं दो कौड़ी का दिखता हूँ।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

दो कौड़ी का व्यक्तिव मेरा।

दो कौड़ी का अस्तित्व मेरा।

दो कौड़ी की है गात मेरी।

दो कौड़ी की औकात मेरी।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

दो कौड़ी ही तनख्वाह मेरी।

दो कौड़ी ही परवाह मेरी।

दो कौड़ी रोज कमाता हूँ।

दो कौड़ी में इतराता हूँ।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

कपड़ा हूँ मिट्टी सुतली हूँ।

दो कौड़ी का कठपुटली हूँ।

उंगली पर डोर घुमाता वो।

अपनी मर्जी से लिखाता वो।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

है कलाकार ऊपर वाला।

जड़ चेतन सबका रखवाला।

है हुनर दिया मुझको जिसने,

औकात नहीं देखा उसने।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

वह यहां वहाँ का खालिक है।

दोनों जहान का मालिक है।

उसकी दो कौड़ी इतनी है।

सम्राट हैशियत जितनी है।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

दो कौड़ी में खुश रहता हूँ।

शुकराना उसका कहता हूँ।

मेरा मौला दया समंदर का,

मैं तट का कण भर सिक्ता हूँ।

दो कौड़ी की कविताएं मैं लिखता हूँ ।

खुद भी तो मैं दो कौड़ी का दिखता हूँ।

  • सतीश सृजन, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
  • ┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है, आप भी अपनी रचना भेजने के लिए फोटो सहित मेल paliwalwani2@gmail.com करें.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News