आपकी कलम
दो कौड़ी की कविताये
Paliwalwaniदो कौड़ी की कविताये
दो कौड़ी की कविताएं मैं लिखता हूँ।
खुद भी तो मैं दो कौड़ी का दिखता हूँ।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
दो कौड़ी का व्यक्तिव मेरा।
दो कौड़ी का अस्तित्व मेरा।
दो कौड़ी की है गात मेरी।
दो कौड़ी की औकात मेरी।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
दो कौड़ी ही तनख्वाह मेरी।
दो कौड़ी ही परवाह मेरी।
दो कौड़ी रोज कमाता हूँ।
दो कौड़ी में इतराता हूँ।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
कपड़ा हूँ मिट्टी सुतली हूँ।
दो कौड़ी का कठपुटली हूँ।
उंगली पर डोर घुमाता वो।
अपनी मर्जी से लिखाता वो।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
है कलाकार ऊपर वाला।
जड़ चेतन सबका रखवाला।
है हुनर दिया मुझको जिसने,
औकात नहीं देखा उसने।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
वह यहां वहाँ का खालिक है।
दोनों जहान का मालिक है।
उसकी दो कौड़ी इतनी है।
सम्राट हैशियत जितनी है।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
दो कौड़ी में खुश रहता हूँ।
शुकराना उसका कहता हूँ।
मेरा मौला दया समंदर का,
मैं तट का कण भर सिक्ता हूँ।
दो कौड़ी की कविताएं मैं लिखता हूँ ।
खुद भी तो मैं दो कौड़ी का दिखता हूँ।
- सतीश सृजन, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
- •┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है, आप भी अपनी रचना भेजने के लिए फोटो सहित मेल paliwalwani2@gmail.com करें.