आपकी कलम
पालीवाल प्रतिभा : भारत मां के आंचल में वीर फौजी रहते है - श्री हिमांश पालीवाल
paliwalwani.comउदयपुर । पालीवाल समाज उदयपुर के श्री दुर्गाशंकर पालीवाल के सुपूत्र श्री हिमांश पालीवाल निज निवास पहाड़ा उदयपुर, राजस्थान द्वारा गणतंत्र दिवस जनवरी 2021 पर कविता का वाचन किया गया, जिसकी चौतरफा तारीफ हो रही है। पालीवाल समाज में कई अंचभित करने वाली अदभूत प्रतिभा हमारे समाने छिपी हुई है, जिसकी खोज हम नहीं कर पा रहे है या शायद प्रतिभा अपनी पहचान समाज में नहीं बताना चाहते हो...कारण कई हो सकते है, लेकिन जब कोई उनको ढूंढ कर लाता है यकिन मानिए मन को बहुत सकुन मिलता हैं। एक ऐसी ही प्रतिभा के दर्शन पालीवाल समाज उदयपुर महिला मंडल की सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्रीमती तारा पालीवाल जो कि बहुत ही सक्रिय समाजसेविका है, उन्होंने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए कराएं...आप भी पढ़े जब कोई राष्ट्र के प्रति अपनी कलम से आस्था प्रकट करते हुए बहुत ही सुनहरे शब्दों में देश की आन-बान-शान को अपनी मीठी आवाज गीत गाता है तो हम सबके बीच रोम...रोम में देश के प्रति और गहरी आस्था प्रकट हो जाती है। श्री हिमांश पालीवाल के द्वारा गणतंत्र दिवस पर पढ़ी गई स्वरचित कविता की बानगी...। आपके आस-पास भी कई ऐसी प्रतिभा दिखे तो जरूर हमें बताएं...एक छोटा सा मनोबल...किसी को नई ऊंचाईयां तक पहुंचा सकता है, आपके सद्प्रयासों से...।
● भारत मां के आंचल में वीर फौजी रहते है,
जिनकी हर एक सांस भी देश के नाम रहती है ।।
● उनकी जिंदगी भारत मां पर कुर्बान रहती है,
जो तर्पण की भूमि में समर्पण के लिए तैयार रहते है ।।
● वो तो हर वक्त देश की मिट्टी को प्रणाम करते है,
जो अपनी आंखो में वर्दी का ईमान रखते है ।।
● भारत मां के आंचल में वो वीर फौजी रहते है,
जो भारत देश के लिए सब कुछ त्याग देते है ।।
● वो तो हर देशवासी को अपना परिवार समझते है,
जो दिन कृरात देश की सेवा ही करते है ।।
● भारत मां के आंचल में वो वीर फौजी रहते है,
जो हर कदम कदम पर दुश्मनों को मात देते है ।।
● भारत मां के आंचल में वो वीर फौजी रहते है,
जो अपने बाहुबल का परिचय सरहद पर देते है ।।
● वो ही सच्चे देशभक्त हमारे फौजी होते है,
निवेदन करते है फौजी...आप सब से सुन लो एक बार ।।
● हर पल नारियों का हमें सम्मान करना है,
आपस में देशप्रेम को बनाए रखना है ।।
● भ्रष्टाचार से देश को आज़ाद रखना है,
भूखा ना सोए कोई बस ये संकल्प करना है....।।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406