आमेट
आमेट की गलियों में गणपति बप्पा मोरीया के जयकारों से आवाज आई अगले बरस जल्दी आ...
M. Ajnabee, Kishan Paliwal ... ✍● प्रतिमां विसर्जन के साथ गणपति महोत्सव का हुआ समापन ● विशाल शोभायात्रा में उमडा श्रद्वा का सैलाब
आमेट। गणपति बप्पा के जयकारे, ढोल, नगाडे, अबीर गुलाल, फूलो की बौछारे एंव गाजे बाजे व डीजे के धूमधड़ाके के साथ नगर में गुरुवार को गणपति जी की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। नगर के गणेश चौक स्थित श्री सिद्री विनायक मंदिर पर गणपति की प्रतिमां की महाआरती व पूजा अर्चना के बाद दोपहर करीब डेढ बजे बप्पा की प्रतिमा को ट्रेक्टर ट्रोली में विराजित कर गाजे बाजे व गणपति बप्पा मोरीया...अगले बरस तू जल्दी आ...जयकारों के साथ शोभायात्रा आरंभ हुई।
शोभायात्रा में नगर के विभिन्न मोहल्लों व गलियो में स्थापित गणपति प्रतिमाएं एक के बाद एक पीछे जुडती रही। शोभायात्रा में छोटी बडी नगर की बडी संख्या में प्रतिमाऐ शामिल हो गई। शोभायात्रा नगर के गणेश चौक से शुरू होकर लक्ष्मीबाजार, बस स्टेण्ड, बैंक व अस्पताल रोड, होलीथान, बडीपोल, पिपली पोल, रामचौक, तकीया, मारू दरवाजा होते हुए श्री वेवर महादेव मंदिर के समिप चंद्र भागा नदी पर बने एनिकट पर पहुंची। जहां पूजा अर्चना के साथ गणेश प्रतिमाओ का विसजर्न हुआ। शोभायात्रा जिस गली मोहल्लों से गुजरी उस रास्ते मे देखने के लिए बडी संख्या में महिला पुरुषों का जमकट लगा रहा। शोभायात्रा में पूर्व चेयरमेन केलाश मेवाडा, समिति के संरक्षक मनोहरसिह राठोड. उम्मेश लोहार अजुंनलाल टेलर, पालिका प्रतिपक्ष नेता प्रदीपसिंह राठौड, भरत पानेरी, ऊंकारलाल माली, सुरेश टेलर, लक्ष्मीनारायण पालीवाल, यशंवत पालीवाल, पार्षद राजेश पालीवाल, किशन पालीवाल, पुरूषोत्त पालीवाल, प्रकाश पालीवाल, दिनेश बागोरा, गोपाल बागोरा, शांतिलाल पालीवाल, रमेश पालीवाल, गणेश पालीवाल, ओम पालीवाल, अमरसिंह तंवर, लादूसिंह सोलंकी, चंद्रप्रकाश चौधरी, कुन्दन बागवान, हीरालाल सिंधी, धर्मेश मेवाडा, सुरेश मेवाडा, भेरूलाल कुमावत सहित बडी संख्या में मातृशक्ति ओर पुरूष शामिल थे। शोभायात्रा के दौरान शांति एंव कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बडी संख्या में पुलिसकर्मी जाब्ते के साथ मौजूद रहे।
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee, Kishan Paliwal ...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...