आमेट

नरेगा श्रमिको को कार्य दिवस पूर्ण आवेदन निस्तारण पर असंगठित मजदुर यूनियन ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखा

मुबारिक अजनबी
नरेगा श्रमिको को कार्य दिवस पूर्ण आवेदन निस्तारण पर असंगठित मजदुर यूनियन ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखा
नरेगा श्रमिको को कार्य दिवस पूर्ण आवेदन निस्तारण पर असंगठित मजदुर यूनियन ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखा

आमेट : (मुबारिक अजनबी...) असंगठित मजदुर यूनियन आमेट ने गुरुवार को जिला कलेक्टर राजसमंद को पत्र के माध्यम से अवगत कराया की नरेगा श्रमिक को 100 दिन कार्य दिवस सरकार द्वारा निर्धारित हैं. जब श्रमिक अप्रैल से मार्च तक 100 दिन मजदूरी करता हैं. जॉब कार्ड आनलाईन अपडेट कार्य समाप्ति के 10 दिन बाद होती हैं. ऐसे में नरेगा मजदूरों आर्थीक नुकसान हो रहा. असंगठित मजदुर यूनियन आमेट के मंत्री लक्ष्मण रेगर ने पालीवाल वाणी को बताया की नरेगा श्रमिक को आवेदन माह से 100 दिन कार्यरत होने पर भी आवेदन निरस्त हो रहे हैं. श्रम विभाग अपनी मनमर्जी और अनदेखी से हिताधिकारी आवेदन में अस्पष्ट एवं कार्यदिवस की गणना अनुसार मानकर जो आवेदन को निरस्त किये. उन आवेदन को स्वीकृत कराने की मांग करते हैं. समय पर अगर आवेदन स्वीकार नही किये गए. मजबूर होकर मजदूरों को आदोलन एवं धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ सकता हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News