आमेट
हज़रत ख्वाजा गनी शाह र.अ.के उर्स का पोस्टर का विमोचन हुआ
M. Ajnabee
आमेट : (एम. अजनबी...) हज़रत ख्वाजा अब्दुल रज्जाक गनी शाह रहमतुल्लाह का दो दिवसीय तीसरा उर्स मुबारक बड़े ही अकीदत के साथ में फतहनगर मनाया जा रहा है. उर्स मुबारक के पोस्टर का विमोचन आमेट में मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय सह सचिव जाफर खान फ़ौजदार द्वारा किया गया. इस अवसर पर अमीर मोहम्मद सोरगर, सलीम मोहम्मद मंसूरी, सदीक मोहम्मद मंसूरी आदि उपस्थित थे. उर्स के कार्यक्रम के मुताबिक 21 फरवरी 2022 को बाद नमाज जोहर चादर शरीफ का जुलूस एवं परचम कुशाई की जाएगी. इसी दिन महफिले मिलाद एवं कव्वाली का आयोजन किया जाएगा. जिसमे कव्वाल सदाकत साबरी कपासन एवं फनकार हाजी हिफुजूरह्मान कोटा अपने कलाम पेश करेंगे. एवं मुकरी रे खुसूसी सूफी निसार अहमद रजा बासनी नागौर, जेरे निगरानी अल्लामा मौलाना कारी, मोहम्मद यामीन इमाम जामा मस्जिद फतहनगर, जेरे कयादत अल्लामा मौलाना मोइनुद्दीन इमाम कच्ची बस्ती फतेहनगर, जेरे सदारत अल्लामा मौलाना तौसीफ रजा इमाम हीरावास, नातखा बुलबुले बागे मदीना जावेद रजा कादरी नागोर शिरकत करेंगे. 22 फरवरी 2022 दोपहर कुल की रस्म अदा की जाएगी एवं दरगाह कमेटी द्वारा आम नियाज दावते आम (लँगर) का आयोजन रहेगा.