आमेट
पालीवाल अपडेट : अखिल भारतीय पालीवाल समाज की जनरल बैठक आमेट में संपन्न
Kishan Paliwal-M. Ajnabeeआमेट : अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी की जनरल बैठक नगर के बड़ी पोल स्थित पालीवाल धर्मशाला में पालीवाल समाज 44 श्रेणी आमेट के अध्यक्ष श्री रामचंद्र पुरोहित की अध्यक्षता में व विशिष्ट अतिथि पालीवाल समाज 44 श्रेणी के अध्यक्ष श्री शंकरलाल पुरोहित एवं महामंत्री श्री तुलसीराम बागोरा के आतिथ्य में संपन्न हुई. प्रारंभ में भगवान श्री चारभुजा नाथ व भगवान श्री श्याम जी की छवि पर माल्यार्पण कर दीपक प्रज्वलित किया गया है. तत्पश्चात नगर के ज्ञानोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया और पंडित मोतीलाल पालीवाल के द्वारा शांति पाठ किया गया. बैठक की कार्यवाही शुरू करने के लिए सुंदरलाल पुरोहित को संचालन के लिए आमंत्रित किया गया. बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए अपने बालक/बालिकाओं को संस्कारवान बनाएं और यज्ञोपवीत की पालना करने पर जोर दिया गया.संध्या वादन करें और शिक्षा के प्रति अपने बालक/बालिकाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए मंत्री तुलसीराम बागोरा द्वारा बैठक म़े आये गए प्रार्थना पत्रों पर विचार कर सुझाव दिया गया. वही समाज में विकास के मुद्दों पर चर्चा कर समाज में आए हुए प्रार्थना पत्रों पर विचार कर उनका निर्णय लिया. बैठक में सभी गांवो के पालीवाल समाज के समस्त पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद थे तथा बैठक के दौरान पालीवाल समाज आमेट व पालीवाल समाज नवयुवक मंडल के सदस्यों द्वारा की गई व्यवस्था पर अतिथियों के द्वारा सराहना की गई.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Kishan Paliwal-M. Ajnabee...✍️