आमेट
पर्यावरण दिवस पर मॉडल स्कूल में ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर में हुई चित्रकला प्रतियोगिता
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट. स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल आमेट में चल रहे ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर में बुधवार को पर्यावरण दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।
शिविर प्रभारी रघुवीर सिंह चूंडावत ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर छवि माली अनिल लोहार, द्वितीय स्थान पर धर्मेश, गोविंद एव तृतीय स्थान पर पदमा भील, पद्मनाभ रहे। शिविर में आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंटिंग, संगीत, योग, इंग्लिश स्पीकिंग सहित अन्य कलाओं को सिखाया जा रहा है। इस दौरान योग प्रशिक्षक प्रभु लाल शर्मा,अनु शर्मा,सुनील सेन,मीना सोनी,विजय सिंह, प्रेम सिंह, लक्ष्मी कंवर आदि उपस्थिति थे।