आमेट
प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ.के यौमे पैदाइश पर अलम पैश करने की रस्म अदा : उमडा जायरिनों का जन सैलाब
M. Ajnabee, Kishan paliwalM. Ajnabee, Kishan paliwal
कपासन/आमेट :
प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. के यौमे पैदाईश (जन्मोत्सव) के मौके पर बडे ही हर्षोउल्लास के साथ अलम पेश करने की रस्म अदा की गई।
वक्फ कमेटी दरगाह हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार बाबा हुजूर हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. का जन्म 25 मोहरर्म 1292 हिजरी को डीसा पालनपुर, गुजरात मे अब्दुल कादिर के घर जेनब बाई की कोख से कुरेशी खानदान मे हुवा । उसी की याद मे हर साल की तरह इस साल भी अलम शरीफ (झण्ड़ा) रविवार बाद नमाजे असर आस्ताना ऐ आलिया व बुलन्द दरवाजे पर चढ़ाने की रस्म अदा की गई। इस मौके पर ड्रॉन से गुलाब की पखुडिया बरसाइ गई।
शनिवार शाम को परम्परा अनुसार भीलवाडा से दाऊद छीपा, हाजरा माँ एवं मरहूम पूर्व सदर निसार अहमद छीपा का परिवार सौ सदस्यो के दल के साथ दरगाह शरीफ पहुंचा। रविवार बाद नमाजे जौहर के अलम आस्ताना ऐ आलिया मे मुख्य मजार पर पेश किया। जहां हम्द, नात शरीफ, मनकबत पेश कर फातिहा ख्वानी के बाद अलम दरगाह कमेटी के सदस्य अशफाक तुर्किया, इमरान मेवाती, हाजी जैनुलहसन लेकर बाबा हुजूर की मोमीन मौहल्ला स्थित हुजरा ए शरीफा (कुटिया) पर पेश कर पुनः दरगाह शरीफ के बुलन्द दरवाजा पर पहुंचे.
जहां कमेटी सदस्यो के साथ जायरीने दीवाना व आशिके दीवाना ने जुलूस का इस्तकबाल किया। आस्ताना ऐ आलिया के उत्तर पूर्व कोने पर एवं बुलन्द दरवाजे पर कमेटी सदस्य अब्दुल वहिद अंसारी, सैयद अख्तर अली, हाजी अब्दुर्रहमान मंसूरी, हाजी शरीफ खाँ मेवाती, हाजी मुबारिक शैख, हाजी उस्मान सावा, हाजी इस्माईल मंसूरी चित्तौड़गढ़ ने गगन भेदी नारो के साथ अलम पेश करने की रस्म अदा की एवं दरगाह के अन्दर और बाहर पौधारोपण किया।
इस मौके पर पाली से मोहम्मद हुसैन, आमेट के मुबारिक अजनबी,उदयपुर के हाजी अब्दुल करीम अंसारी, ईकबाल रंगरेज, अब्दुल लतीफ मंसूरी कुवेत वाले, डॉ. खलील अगवान मदीना शरीफ वाले, भीलवाडा के हाजी असलम छीपा, अनवर छीपा, रशीद छीपा, हाजी उस्मान छीपा, ऐडवोकेट शरीफ खान, कोटा से कालू भाई, शिव सिंह भीलवाडा, पीर मोहसीन अशरफी अहमदाबाद, राजेन्द्र सिंह चावडा आरजिया, चित्तौड़गढ शहर काजी अब्दुल मुस्तफा, हाजी मोहम्मद सलीम अशरफी, मास्टर जुल्फकार, फैज मोहम्मद, हाजी शोएब लाला निम्बाहेडा, अब्दुल रशीद सावा, कपासन नगरपालिका उपाध्यक्ष सैयद ऐजाज अली, सैयद शरीफ अली, सैयद असलम अली, पंचमोमीनान के पटेल मुख्तियार भाई, हाजी हारून काजी, रईस नियारगर आदि मोजूद थे।
इस मौके पर अहमद कबीर मंजिल मे आशिके दीवाना, लंगरखाना मे छीपा परिवार एवं व्यास परिवार की जानिब से न्याज, (लंगर प्रसादी) एवं मोहम्मद शकील की तरफ से खीर तकसीम की गई। अहमद कबीर मंजिल मे प्रातः 11 बजे दीवाना शाह माध्यमिक विद्यालय के छात्र/छात्राओ द्वारा हम्द, नात, मनकबत पेश की एवं उनकी जीवनी पर रोशनी डाली। दिनभर महफिले मीलाद एवं कव्वाल हजरात ने बारी-बारी से अपने कलाम पेश कर दाद बटौरी। दिनभर आशिके दीवाना चादर, फूल, इत्र, बुक्के पेश कर अपने आप को गोरवान्वित महसूस कर एक-दूसरे को यौमे पैदाईश की मुबारकबाद पेश कर रहे थे।
इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक बुद्धराज टांक, पुलिस निरीक्षक गजेन्द्र सिंह, पुलिस कास्टेबल, जितेन्द्र सिंह एवं तहसीलदार नासीर बेग मिर्जा मय पुलिस जाब्ता के मौजूद रहे।
हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. का 82वां तीन रोजा उर्स 6 सफर से 8 सफर (24 अगस्त से 26 अगस्त) तक मनाया जायेगा। लेकिन बाबा हुजूर के यौमे पैदाईश 25 मोहरर्म से ही उर्स की चहल-पहल एवं औपचारिक शुरूआत हो जाती है।