आमेट

राष्ट्रीय नाई महासभा ने कोरोना महामारी के संकट में मुख्यमंत्री से राहत पैंकेज देने की मांग

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
राष्ट्रीय नाई महासभा ने कोरोना महामारी के संकट में मुख्यमंत्री से राहत पैंकेज देने की मांग
राष्ट्रीय नाई महासभा ने कोरोना महामारी के संकट में मुख्यमंत्री से राहत पैंकेज देने की मांग

आमेट । राष्ट्रीय नाई महासभा शाखा आमेट ने राज्य के मुखयमंत्री श्री अशोक गेहलोत को एक ज्ञापन पत्र भेजकर कोरोना महामारी के चलते सेन समाज के सामने उत्पन्न संकट का समाधान करवाने की मांग की। नगर के सर्वश्री बंशीलाल सेन, सुंदरलाल सेन, विनोद सेन, घनश्याम सेन, भेरूलाल सेन, सुरेश सेन, राकेश सेन, विक्रम सेन, दीपक सेन, रतनलाल सेन, शिवलाल सेन आदि ने भेजे ज्ञापन में अवगत करवाया की कोरोना महामारी के चलते सेन समाज के सामने भारी विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। क्योंकि अंधिकाश सेन समाज के व्यक्ति क्षौर कार्य से अपनी आजीविका चलातें है। वर्तमान में कोविड-19 के चलतें पूर्ण रूप से बंद है तथा लॉक डाउन खुलने के बाद भी इसके तुरन्त बाद से चलने मे भी दिक्कत आएगी। जिससे सेन समाज के छोटे व मध्यम दर्जे के दुकानदार के सामने अपनी आजिविका चलाने में परेशानी आएगी। ज्ञापन में सेन समाज के लिए राहत पैंकेज का ऐलान करने, बारबर शॉप संचालकों व कारीगरों को पीईई किट, सैनिटाइजर, मास्क व अन्य मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाने, भवन निर्माण मजदूरों की तर्ज पर मदद, उनका बीमा व दूसरे प्रकार की सुविधाएं देने, शहरों व गांवों में अंधिकांश दुकानें किराए पर होने से लॉक डाउन के दौरान बिजली का बिल माफ करने की मांग की।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News