आमेट
मुस्लिम समुदाय ने आमेट मे हर्षोल्लास से मनाया ईद उल फितर का त्यौहार-सुख, शांति व चैनो अमन की दुआ मांगी
M. Ajnabee, Kishan Paliwal ... ✍आमेट । आमेट उपखण्ड मुख्यालय पर मुस्लिम समुदाय द्वारा ईदुल फित्र का त्यौहार पारम्परिक रूप से बडे हर्षोल्लास व उमंग के साथ शांति पूर्वक रूप से मनाया गया। इस अवसर पर सुबह 8 बजे नगर क्षेत्र के लोग रंगबिरंगी परिधानो मे सजधज कर नगर के बीच स्थित हुसैनी चोक एंव स्टेशन क्षेत्र के लोग मदीना मस्जिद पर एकत्रित हुए।जहां से गाजे बाजे के साथ जुलूस के रूप मे मारू दरवाजा स्थित अंजुमन मदरसे पर पहुंचे। यहां से सभी लोग सामुहिक रूप मे चन्द्र भागा नदी तट स्थित ईदगाह मस्जिद गये। जहां पर जामा मस्जिद के मौलाना मौहम्मद मुस्तकीन शेख ने ईद की नमाज अता करवा क्षेत्र मे अच्छी बरसात, सुख, शांति व चैनो अमन की दुआ मांगी। तत्पश्चात एक दुसरे के गले मिल ईद की मुबारकबाद दी।
इस अवसर पर मदीना मस्जिद के पेश ईमाम मोहम्मद अख्तर.मोलाना कमरूद्दीन शाह, मोलाना हाजी अब्दुल रज्जाक अहमद.हाजी फकीर मोहम्मद छीपा.हाजी मीरू खांन मंसूरी.हाजी अब्दुल वहींद रहमानी.हाजी मुबारिक शाह.जहूंर शोरघर, शराफत हुसैन फोजदार, मुबारिक अजनबी, जाफर खांन फोजदार, शब्बीर हुसैन, मुबारिक मंसूरी, बुन्दू कुरेशी,अत्ता मोहम्मद शेख, हाजी मोहम्मद शेख, अस्लम उस्ता, अब्दुल रहमान उस्ता, जाकीर शाह, फकीर मोहम्मद चाबूकसवार, फकरुद्दीन मंसुरी, छोटू शाह, आजाद मंसुरी, अशरद शैख, ईलाहीबक्ष कुरेशी, आजाद शाह, इसुब भाई रंगसाज,अनवर कुरैशी, ईलाहीबक्ष कुरैशी, रज्जाक फोजदार, शब्बीर पठान, अल्लानुर रंगसाज, सलीम शोरघर, बाबुभाई रंगसाज, अनवर चाबुकसवार सहित बडी संख्या मे समुदाय के बडे बुजुर्गों के अलावा बाल बच्चों ने भी शिरकत की । नमाज के बाद सभी लोग शेरे खामोश कब्रिस्तान गये।जहां पर अपने मरहूमो के कब्र पर फुल अगरबत्ती, ईत्र पेश कर फातिहा पढ उनके हक मे दुआ मांगी। यहां से सभी लोग सैय्यद हजरत शहीद गुलाबशाह की दरगाह पहुंचे। यहां भी फुल.अगरबत्ती.ईत्र पेश कर सलाम पढी गई। तथा दोपहर को लोगो ने एक दुसरे के घर पर जाकर सिवाईया.खीर खाकर ईद की मुबारकबाद दी।
● साम्प्रदायिक सौहार्द की दी मिसाल...
इसी दौरान नगर के होलीथान क्षेत्र में मंगलवार रात्री को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री नाथू लाल सेन का आकस्मिक निधन हो जाने पर मौहल्ले निवासी उपखंड पत्रकार परिषद के महामंत्री मुबारिक अजनबी, राजसमंद जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शराफत हुसैन फौजदार, मुस्लिम महासभा के जाफर खान फौजदार, छीपा समाज के इकबाल हुसैन छीपा,मोहम्मद हुसैन पठान, आदि मुस्लिम समुदाय के परिवारजनो ने भी शौक व्यक्त करते हुए सभी ने ईद का पर्व सादगीपूर्ण मनाने का निर्णय लेकर अपनी खुशियों पर नियंत्रण कर सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल कायम की ।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee, Kishan Paliwal ... ✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...