आमेट। सोमवार को आमेट उपखंड मुख्यालय पर मुस्लिम समुदाय द्वारा ईदु उल अजहा का त्यौहार पारम्परिक रूप से बडे हर्षोल्लास व उमंग के साथ शांति पूर्वक रूप से मनाया गया। इस अवसर पर सुबह 8 बजे नगर क्षेत्र के लोग परम्परागत परिधानो मे सजधज कर नगर के बीच स्थित हुसैनी चौक एंव स्टेशन क्षेत्र के लोग मदीना मस्जिद पर एकत्रित हुए। जहां से गाजे बाजे के साथ जुलूस के रूप में मारू दरवाजा स्थित अंजुमन मदरसे पर पहुंचे। यहां से सभी लोग सामुहिक रूप मे चंद्रभागा नदी तट स्थित ईदगाह मस्जिद गए। जहां पर नगर की जामा मस्जिद के मौलाना मौहम्मद मुस्तकीन शेख ने ईद की नमाज अदा करवा क्षेत्र में अच्छी बरसात, सुख, शांति व अमन चैन की दुआ मांगी। तत्पश्चात एक दुसरे ने आपस में गले मिल ईदुलजुहा की मुबारकबाद दी।
इस अवसर पर मदीना मस्जिद के पेश ईमाम मोहम्मद अख्तर, मोलाना कमरूद्दीन शाह, मौलाना हाजी अब्दुल रज्जाक अहमद, मोलाना वाजिद अली, हाजी फकीर मोहम्मद छीपा, हाजी मीरू खांन मंसूरी, हाजी अब्दुल वहींद रहमानी, हाजी मुबारिक शाह, अधिवक्ता शराफत हुसैन फोजदार, मुबारिक खांन, जाफर खांन फोजदार, जहूर हुसैन शोरघर, हाफिज नबाबुल हसन, बुन्दू कुरेशी, अत्ता मोहम्मद शेख, काशम अली मंसुरी, हाजी मोहम्मद शेख, असलम उस्ता, अब्दुल रहमान उस्ता, जाकीर शाह, फकीर मोहम्मद चाबूकसवार. फकरुद्दीन मंसुरी, छोटू शाह, आजाद मंसुरी, अशरद शैख. ईलाहीबक्ष कुरेशी, आजाद शाह, इसुब भाई रंगसाज, अनवर कुरैशी, ईलाहीबक्ष कुरैशी, रज्जाक फोजदार, शब्बीर पठान, अल्लानुर रंगसाज, सलीम शोरघर, बाबुभाई रंगसाज, इब्राहिम मंसुरी, अली मोहम्मद मंसुरी, तुफैल उस्ता, अमीर मोहम्मद आदि बडी संख्या में समुदाय के बडे बुजुर्गों के अलावा बाल बच्चों ने भी शिरकत की। नमाज के बाद सभी लोग समीप ही शेरे खामोश कब्रिस्तान गये। जहां पर अपने मरहूमो के कब्र पर फुल अगरबत्ती, ईत्र पेश कर फातिहा पढ़ उनके हक में दुआ मांगी। यहां से सैय्यद शहीद गुलाब शाह की दरगाह गये। जहां फुल, अगरबत्ती, चद्दर, इत्र एवं सलाम पैश कर आमेट क्षेत्र में अच्छी बरसात एवं खुशहाली की दुआ की तथा दोपहर को अपने घरो पर कुबार्नी कर न्याज के रूप में अन्य लोगों के घरों पर तस्लीम की। ईद पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए एसडीएम कालुराम खौड, तहसीलदार किशनलाल मीणा एवं थानाधिकारी पैंशावर खांन मय जाब्ते के ईदगाह पर मौजूद थे।
कांग्रेस सेवादल के राव दिलीपसिंह, भाजपा मिडिया प्रभारी जयसिंह भाटी, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष शराफत हुसैन फोजदार, पालिका प्रतिपक्ष नेता प्रदीपसिंह राठौड, मानव अधिकार युवा संगठन के जिला मिडिया प्रभारी मुबारिक अजनबी, भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के जिला संगठन मंत्री अजमत कुरैशी, पालीवाल वाणी आदि ने ईद के पावन अवसर पर सभी मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकबाद दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee, Kishan Paliwal ... ✍
🔹 Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
🔹 Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- [email protected]
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...