आमेट
गायों को खिलाई लापसी व रजका खिलाया : स्व. नानालाल संचेती की पुण्य स्मृति में
M. Ajnabee, Kishan paliwalलावासरदारगढ़. कस्बा स्थित श्री जगन्नाथ गोपाल गौशाला में सोमवार को चंद्रेश,दिलीप व ललित संचेती परिवार द्वारा अपने पिता स्व. नानालाल संचेती की पुण्य स्मृति में गौशाला की गौ माताओ को लापसी का भोग धराया व हरा रजका खिलाया।
इस अवसर पर भामाशाह परिवार द्वारा गौ माता का पूजन भी किया गया। जातव्य रहे भामाशाह स्वर्गीय नानालाल संचेती द्वारा इस गौशाला में गौ माता के लिए मुख्य प्रवेश द्वारा पर आगे व पीछे पशुओं के पानी पीने के लिए दो प्याउ का निर्माण कराया गया था। तथा हाल ही में गौ माता को 56 भोग धराया गया था। इस दौरान श्री जगन्नाथ गोपाल गो सेवा समिति द्वारा भामाशाह परिवार का अभिनंदन किया गया।