आमेट
प्रवासी राजस्थानीयों को होम क्वारंटाइन में रखने की मांग : विधायक श्री राठौड़ ने कलेक्टर से की भेंट
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । कुंभलगढ़ विधायक श्री सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने राजसमंद जिला कलेक्टर श्री अरविंद पोसवाल से भेंट कर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नाम एक पत्र दिया। जिसमे गहलोत सरकार से विधायक श्री राठौड़ ने प्रवासी राजस्थानीयों जो बाहर राज्य से आ रहे हैं उनकी समस्या के समाधान हेतु आग्रह किया गया। विधायक प्रवक्ता माधव सिंह पंवार ने पालीवाल वाणी को बताया कि विधानसभा क्षेत्र सहित अन्य शहरों में गुजरात, महाराष्ट्र व अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी राजस्थानी जो वहां ग्रीन, ऑरेंज, ऑरेन्ज जोन में रहकर लॉकडाउन में अपने समस्त व्यवसाय बंद करते हुए अपने परिवार सहित बड़ी संख्या में अपने घरो की ओर आ रहे हैं। उनको यहां पर राज्य सरकार द्वारा बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। सरकारी स्कूलों व छात्रावास में जहां पर ये सेंटर बनाए गए वहां पर 300 से लेकर 400 तक लोगो को रखा गया है। जिससे उन सेंटरो सोशल डिस्टेंसिंग का पालना नहीं हो रही है तथा स्कूलों में शौचालय, बाथरूम कम मात्रा में होने से बच्चे महिलाओं में कोरोना वायरस संक्रमण होने का पूरा खतरा है। पूरा परिवार एक साथ बाहर से आ रहे हैं तो सिर्फ महिलाओं एवं बच्चों को होम क्वारंटाइन किया गया जबकि बाकी परिवार को अन्य सेंटर में रखा जा रहा है। जो गलत है राजस्थान के उदयपुर, जालौर, सिरोही, पाली, राजसमंद जिले मैं जगह ग्रीन जोन व ऑरेंज जोन से आने वाले को भी क्वारंटाइन कर सेंटर में रेफर किया जा रहा है। प्रवासी व व्यापारी इस समय जो आ रहे है उनको उनके परिवारों जनो के साथ मे होम क्वारंटाइन कर के पड़ोसियों के द्वारा साक्षी व नियमानुसार होम क्वारंटाइन किया जाए। जो सेंटर बनाए गए उनमें पर्याप्त मात्रा में सुविधा उपलब्ध न होने से महिलाएं एवं बालिकाओं को ज्यादा समस्या आ रही है। वहां खाने-पीने और रहने की सुविधा उपलब्ध नहीं होने से इन महिलाओं बच्चों में संक्रमण की आशंका ज्यादा हो रही है। साथ ही भौतिक सुविधाएं नहीं होने से भी लोग परेशान हो रहे हैं एवं अवसाद में ग्रसित होने लगे हैं। पत्र में प्रवासियों को होम क्वारंटाइन करते हुए उनकी सुविधा का भी ख्याल रखा जाए। पत्र की प्रतिलिपि प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना व सांसद दिया कुमारी को भी भेजी गई।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!