आमेट

मुख्यमंत्री की सर्वदलीय मंथन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मार्बल उद्योग को आर्थिक राहत पैकेज देने की मांगरू श्री सुरेंद्र सिंह राठौड़

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
मुख्यमंत्री की सर्वदलीय मंथन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मार्बल उद्योग को आर्थिक राहत पैकेज देने की मांगरू श्री सुरेंद्र सिंह राठौड़
मुख्यमंत्री की सर्वदलीय मंथन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मार्बल उद्योग को आर्थिक राहत पैकेज देने की मांगरू श्री सुरेंद्र सिंह राठौड़

आमेट। कुंभलगढ़ विधायक श्री सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने एशिया के सबसे बड़े माइनिंग एरिया में शीघ्र खनन कार्य शुरू कराने के साथ मार्बल उद्योग के लिए आर्थिक राहत पैकेज देने की मांग की है। रविवार को कुंभलगढ विधायक श्री सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने जिला कलेक्ट्री में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा आयोजित सर्वदलीय मंथन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपने विचार व्यक्त किए। विधायक प्रवक्ता श्री माधव सिंह पंवार ने पालीवाल वाणी को बताया की राजसमंद जिले की सबसे बड़ी समस्या है कि यहां बंद पड़ी हुई मार्बल की खदाने को चालू करवाने के लिए अंतर राज्य सीमाओं में माल वाहन परिवहन को छूट देने के लिए राज्य सरकार से राहत पैकेज के साथ ही बाहरी जिलो से मजदूरों को लाने की अनुमति देने पर भी सरकार को विचार करने के लिए कहा। इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में विधायक श्री राठौड ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से मांग की है कि जिले की मार्बल मंडी विश्वव्यापी मंदी के चलते भारी आर्थिक संकट से गुजर रही हैं। इसके बाद कोरोना महामारी ने मार्बल व्यापारियों की रीढ की हड्डी को तोड डाली है। ऐसे समय मार्बल उद्योग से जुड़े हुए उद्यमियों को एक बड़े आर्थिक पैकेज की आवश्यकता है। वही इन खदानों पर कार्य करने वाले अन्य जिलों से मजदूरों को मजदूरी करने की छूट दी जाए। वही प्रवासियों के लिए जो अन्य राज्यों में हजारों लोग मजदूरी एवं रोजगार की तलाश में महाराष्ट्र गुजरात व अन्य राज्यों में गए हैं। वह कोरोना बीमारी के चलते फंसे हुए हैं, उन्हें लाने के लिए सुनिश्चित प्रबंध करने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कुंभलगढ़ विधायक द्वारा दिए गए सुझाव पर कहां की राजसमंद जिले के खनन क्षेत्रों को पुनरू चालू करवाने के लिए शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। तथा जिले के बाहर माल वाहनों को आने जाने की छूट शीघ्र प्रदान कर दी जाएगी। सर्वदलीय संवाद में मुख्यमंत्री ने अन्य राज्यों से प्रवासियों को लाने पर कहा कि सरकार इस पर गंभीर हैं। मगर यहां के लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए प्रवासियों को लाने के लिए सख्त नियम बनाने की आवश्यकता है। विधायक श्री राठौड़ ने कोरोना महामारी आपदा प्रबंध के दौरान जिला कलेक्टर श्री अरविंद पोसवाल राजसमंद एवं उनकी टीम द्वारा किए गए प्रबंध से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि प्रशासन ने जनता को राहत देने का प्रयास किया है। जिससे यह जिला अधिकतर समय ग्रीन जोन में रहा है।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News