आमेट
बैंक मैनेजर,एक महिला सहित 5 लोगो मे कोरोना पॉजिटिव : सियाणा, डिंगरोल व आमेट के कुछ इलाकों में कर्फ्यू
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । विगत 2 दिन पूर्व ब्लॉक स्तर पर जिन 15 लोगों की कोरोना सेंपलिंग ली गई थी। गुरुवार को उनमेंसे 5 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के साथ ही प्रशासन एक बार फिर हरकत में आ गया है। ।मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीपी सूर्या ने बताया कि नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 2 दिन पूर्व मंगलवार को जिन 15 लोगों की कोरोना वायरस सेंपलिंग की गई थी ।उन सभी की रिपोर्ट गुरुवार को जारी की गई।जिनमे से 5 युवकों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के साथ ही प्रशासन हरकत में आ गया।इन 5 पॉजिटिव मे से आमेट के शनि महाराज मंदिर क्षेत्र के पास वाली एक महिला जो कुछ दिन पूर्व ही मुम्बई से आई हुई थी।,दूसरे युवक एसबीआई बैंक शाखा सियाणा के प्रबंधक है। तथा 3 युवक ग्राम पंचायत दोवड़ा के डिंगरोल गॉव निवासी है। जो मुम्बई से आये हुए थे ।इन सभी की स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 15 लोगों के साथ कोरोना सैंपलिंग ली गई थी ।गुरुवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन तीनों लोगों को नगर के मॉडल स्कूल में बनाए गए कोविड-19 केयर सेंटर पर रखा गया । साथ ही इनके संपर्क में आने वाले फर्स्ट लाइन लोगो की सैंपल के लिए इनकी रिपोर्ट तैयार कर सभी से पूछताछ की जा रही है। वही सियाणा एसबीआई शाखा प्रबंधक के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अपील की है। कि 3 दिनों में जो भी उपभोक्ता उक्त बैंक में लेन देन हेतु आया हो।वह तुरंत अपनी जांच स्वयं आकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं करावे ।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406