आमेट
Amet update : पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
M. Ajnabee, Kishan paliwal
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट : आगामी विधानसभा आम चुनाव को लेकर नगर में कानून व्यवस्था एवं निर्भीक होकर मताधिकार करने व अपराधियो में भय हो आमेट थाना के थाना अधिकारी हनवन्त सिहं सोढा मय जाप्ता एवं सीएपी कम्पनी गुजरात के सौ जवान ने नगर मे फ्लैग मार्च किया । पुलिस थाना आमेट से रवाना होकर मुख्य बस स्टैंड,लक्ष्मी बाजार,सब्जी मंडी,रामचौक, तकिया रोड, शनि महाराज होते हुए पुन. पुलिस थाना परिसर पहुंचा। इसी प्रकार गांव सेलागुढा, टीकड में भी फ्लेग मार्च किया गया।