आमेट
Amet update : भारी वाहनों का प्रवेश का समय निर्धारित करने की मांग को लेकर SDM को दिया ज्ञापन
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट.
समस्त व्यापार महासंघ आमेट ने नगर में भारी वाहनों के प्रवेश का समय निर्धारित करने की मांग को लेकर सोमवार को एसडीएम रक्षा पारीक को एक ज्ञापन दिया।
उसमे बताया की नगर से होकर गुजरने वाले भारी वाहनो से नगर के मुख्य बाजार में दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है। व नगर के मुख्य बाजार मे व्यापारीयो व ग्राहको के अपने साथ वाहन खडे करने के लिए भी जगह नही मिल पाती है। भारी वाहनो से जान-माल का भी खतरा रहता है।
इसलिए नगर के मुख्य मार्ग से निकलने वाले भारी वाहनो का समय निर्धारित कराना आवश्यक है। इस सम्बन्ध मे पूर्व मे भी कई बार प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है। परन्तु अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। रविवार को भी एक भारी वाहन का टायर फट जाने से हार्डवेयर व्यापारी को चोट पहुँची है। तथा भविष्य में भारी वाहनो के जन हानि हो सकती है।
नगर के मुख्य बाजार से निकलने वाले भारी वाहनो का समय निर्धारित किया जावे । ताकि व्यापारीयो एवं ग्राहको को किसी प्रकार की असुविधा नही होवे एवं किसी प्रकार की जन-धन हानि की सम्भवना नही होवे। आप द्वारा तत्काल इस सम्बन्ध मे कोई कार्यवाही नही की गई तो व्यापारीयो को मजबुरन मुख्य रास्ता जाम कर आन्दोलन करना पडेगा।
इस अवसर पर जनरल व्यापार संघ अध्यक्ष सुनील कोठारी, विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी, सर्राफा संघ अध्यक्ष राजेश सोनी, वस्त्र व्यापार संघ सदस्य मुकेश चपलोत, नूरुद्दीन बोहरा, प्रमोद शर्मा सहित कई व्यापारी मौजूद थे।
M. Ajnabee, Kishan paliwal