आमेट
AMET UPDATE : महाराणा प्रताप जयंती मनाई एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट. स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल आमेट के ईको क्लब प्रभारी एवं स्काउटर शेर सिंह सैनी ने पालीवाल वाणी बताया कि देश के महान सपूत, हिन्दुजा सूरज, वीर शिरोमणि, प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप की 481 वी जयंती पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर कोविड-19 गाइड लाइन की पूर्णरूप से पालना करते हुए अध्यापक जगदीश चंद़ जोशी एवं लाइब्रेरियन कान सिंह रावल, गाइड सपना सैनी, मीरा सैनी एवं यश सैनी द्वारा पुष्प अर्पित किये गये एवं उनके जीवन चरित्र पर चर्चा की गई. इस अवसर पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय के तत्वावधान में महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा व जीवन पर आधारित ऑन लाईन जिला स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें स्काउटस् एवं गाइड ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं अपने घरों में सुरक्षित रहते हुए उनके जीवन संबंधी त्याग, बलिदान, तपस्या, शौर्य, संघर्ष, साहस, स्वाभिमान, वीरता एवं राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत प्रेरणादायक पोस्टर बनाए. प्रतियोगिता में गाइड सपना सैनी, श्रुति साहु, प्राची चौधरी, मीरा सैनी स्काउट अक्षय राज सिंह, राहुल बुनकर, देव कुमार, जतीन चौधरी, दिव्यान्शु कुमावत एवं कुंदन बलाई आदि ने भाग लिया.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️