आमेट
आमेट हलचल : महेश जयंती पर हुए विभिन्न आयोजन हुए
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट. नगर में श्री माहेश्वरी मंडल आमेट के तत्वाधान में शनिवार को महेश जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस शुभ अवसर पर भगवान महेश के अभिषेक एवं आरती के कार्यक्रम के साथ श्री जयसिंह श्याम गोशाला में भगवान गोपाल कृष्ण की आरती का कार्यक्रम भी रखा गया. वही श्री जयसिंह श्याम गोशाला की गायों को हरी घास एवं राजका खिलाया गया. कार्यक्रम में ओमप्रकाश कटोसरिया, विष्णु सोमानी, पवन चितलांगिया, गोविंद मालू, खूबचंद झवर, अंकित माहेश्वरी महिला मंडल की मातृशक्ति तारामणि सोमानी, सीमा चितलांगिया, कृष्णा मुन्नी, मनोरमा माहेश्वरी, किरण मालू, सरिता सोमानी आदि की विशेष सहभागिता रही.