आमेट

आमेट हलचल : गायत्री प्रज्ञा पीठ पर श्रद्धालुओं ने ध्वजा आरोहण के साथ सुख शांति की कामना

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट हलचल : गायत्री प्रज्ञा पीठ पर श्रद्धालुओं ने ध्वजा आरोहण के साथ सुख शांति की कामना
आमेट हलचल : गायत्री प्रज्ञा पीठ पर श्रद्धालुओं ने ध्वजा आरोहण के साथ सुख शांति की कामना

आमेट. नगर के फ़लासिया रोड स्थित मां गायत्री प्रज्ञा पीठ मंदिर पर गायत्री परिवार एवं श्रद्धालुओं द्वारा ध्वजा चढ़ाकर पूर्ण विधि विधान से मंदिर प्रांगण में गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ सभी देवी देवताओं की आहुतियां देखकर गायत्री यज्ञ के साथ श्रद्धालुओं ने मंदिर पर ध्वजा चढ़ाकर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मंदिर की आठवीं वर्षगांठ मनाई गईं. इस अवसर पर गायत्री परिवार द्वारा नगर के सुख शांति हेतु गायत्री यज्ञ कर कोरोना वैश्विक महामारी निवारण हेतु यज्ञ में आहुतियां दी गई. इस अवसर पर नारायण लाल कंसारा, हिम्मत सिंह राव, देवीराम चौधरी, कौशल गॉड, मनोहरलाल मेवाड़ा, शेरसिंह सैनी, जगदीश जोशी, नाथूलाल आमेटा, जसवंत सिंह राव, रतनलाल सेन, महिला मंडल से भगवती देवी कंसारा, सावित्री देवी चौधरी, मीरा सैनी, बेबी देवी मेवाड़ा, नवल कंवर, नम्रता चौधरी, तारा राठौड़ आदि मौजूद थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News