आमेट
आमेट परिक्रमा : सीसी रोड का निर्माण कार्य हुआ शुरु, जनता को मिलेगी राहत
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । नगर पालिका आमेट राम चौक से शनि महाराज मंदिर तक की क्षतिग्रस्त मुख्य रोड पर नगर पालिका द्रारा निर्माण कार्य शुरू करने पर नगरवासियों एवं वार्ड वासियों में हर्ष देखा गया हैं। पालीवाल वाणी को मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों जलदाय विभाग आमेट द्वारा बिछाई गई, नई पाइपलाइन से रोड के क्षतिग्रस्त हो जाने से राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी उठना पड रही थी। राहगीरों की समस्या के मद्देनजर नगर पालिका द्वारा ठेकेदार के माध्यम से इस मुख्य क्षतिग्रस्त रोड का निर्माण का कार्य शुरू करवाया गया है। इस दौरान नगर पालिका चेयरमेन श्री कैलाश मेवाड़ा एवं अधिशासी अधिकारी श्री प्रताप सिंह भाटी ने निर्माण स्थल पर पहुंच कर कार्य का निरीक्षण किया। उक्त रोड के निर्माण कार्य शुरू हो जाने पर नगरवासियों एवं वार्ड वासियो ने चेयरमेन श्री कैलाश मेवाड़ा का आभार व्यक्त किया हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406