आमेट
Amet news : वृक्षारोपण व पक्षियों के परिंडे लगाकरविप्रबंधुओ ने मनाया परशुराम जन्मोत्सव
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. भगवान विष्णु के छठे और आवेशा अवतार दुनिया को खेती सिखाने वाले हिंदुओं के आदर्श आठ चिरंजीवी पुरुषों में से एक भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर विप्र बंधुओ ने नगर के आवरा माता मंदिर परिसर में औषधि एवं फलदार पौधे लगाएं. वही पक्षियों के परिंदे बांधे वह उनके संरक्षण की जिम्मेदारी विप्र बंधु मनोज कुमार पांडे को दी.
इस अवसर पर विप्रबंधु राजेश पालीवाल, विनोद पालीवाल, अमन पालीवाल, महेश भट्ट, मदन लाल पुरोहित, शांतिलाल पालीवाल, हर्षित पालीवाल, कान्हा पालीवाल, प्रभु प्रकाश पालीवाल, शुभम पालीवाल, निर्मल पालीवाल, ओमी पालीवाल, विकास शर्मा, प्रफुल्ल शर्मा, अंशुल भट्ट, श्रवण जोशी, राहुल कुमार पांडे, रेखा जोशी, विभूति पांडे सहित कई विप्र बंधु उपस्थित रहे.
● M. Ajnabee. Kishan paliwal