आमेट
Amet News : दो दिवसीय समाजसेवी छात्रोपयोगी शिविर का हुआ शुभारंभ
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट. तुलसी अमृत विद्यापीठ माध्यमिक विद्यालय (हिंदी माध्यम)आमेट में दो दिवसीय समाजसेवीछात्रोपयोगी शिविर का शुभारंभ संस्थाप्रधान केवल चंद लववंशी ने दीपप्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम में प्रथम दिवस पर नन्हे बालक -बालिकाओं जिसमें कक्षा प्री नर्सरी से पांचवीं तक विभिन्न प्रारंभिक स्तर के खेलो का आयोजन करवाया गया।
साथ ही कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने प्रथम दिवस पर साफ - सफाई, चित्रकला, निबंध लेखन, अनुपयोगी सामग्री से उपयोगी सामग्री बनाना, कागज कला आदि गतिविधियों का आयोजन करवाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के स्टॉफ शकुंतला पालीवाल, रेखा पालीवाल, नीता चौहान, शुभदा शर्मा, ऋतु पंवार, डिम्पल कंवर, नेहा पंवार,कृष्णा चारण, दिया चौहान ममता लखारा,शिक्षक हितेश शर्मा,धर्मेश,राजू भोई ने सहयोग प्रदान किया।
- M. Ajnabee, Kishan paliwal