आमेट
Amet news : प्राचीन भेरु जी के नव निर्मित मंदिर की होगी प्राण प्रतिष्ठा : आज हुई गणपति स्थापना
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट. नगर के खटीक मोहल्ला में स्थित प्राचीन भेरू जी के नव निर्मित मन्दिर पर 5 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापना महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बडे ही धुमधाम के आयाजित किया जा रहा हैं.
श्री भेरुजी बावजी के पुजारी ने बताया कि खटीक मोहल्ला में प्राचीन श्री भेरुजी बावजी के स्थान पर नवनिर्मित मंदिर पर मंदिर प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापना का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसमें दिनांक14 मई 2024 मंगलवार को गणपति स्थापना हुई. दिनांक 15 मई बुधवार को रात्री में संगीतमय सुन्दर काण्ड का पाठ का आयोजन किया गया.
इसके अलावा आगामी क्रार्यक्रम में दिनांक 16 मई गुरुवार को प्रातःविधि विधान पूर्वक देव स्थापना एवं सांय 4 बजे विशाल कलश यात्रा का आयोजन होगा. जो नगर मुख्य मार्गों होकर वापस भेरू जी मन्दिर पर विसर्जन होगा एवं दिनांक 17 मई शुक्रवार को मुख्य रात्री जागरण होगा.
जिसमे प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा संगीत मय बगडावत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. वहीं दिनांक 18 मई, शनिवार को प्रातः 9.15 बजे प्रखण्ड पंडितों के सानिध्य में यज्ञ हवन कर मत्रोंच्चार के साथ भव्य नवनिर्मित मंदिर प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापित किया जाएगा.
कार्यक्रम में नगर एवं आसपास गावों से व सूरत, मुंबई, इंदौर रहने वाले भेरुजी के भक्त गण भाग लेंगे. सुन्दरकाण्ड में भोपाजी शंकरलाल, रंगलाल, लादूसिंह सोलंकी, हिम्मतसिंह सोलंकी, सूरजमल, दिनेशचंद्र, कैलाशचंद्र, प्रहलादसिंह, राजेंद्रसिंह, सोनू पालीवाल, सत्यनारायण, विजयसिंह, विनोद सुथार, अर्जुन टेलर, रमेश शर्मा, दौलतसिंह, भेरूलाल, नरेश सहित अनेक भक्तगण मौजूद थे.
● M. Ajnabee. Kishan paliwal