आमेट

Amet news : श्री जयसिंह श्याम गोशाला का भौतिक सत्यापन तहसीलदार ने किया

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet news : श्री जयसिंह श्याम गोशाला का भौतिक सत्यापन तहसीलदार ने किया
Amet news : श्री जयसिंह श्याम गोशाला का भौतिक सत्यापन तहसीलदार ने किया

आमेट.

नगर की श्री जय सिंह श्याम गोशाला में शुक्रवार को तहसीलदार व वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी ने भौतिक सत्यापन किया. सचिव मदन लाल पुरोहित ने बताया कि वर्तमान में गोशाला में कुल 551 गो वंश हैं., जिनमें 378 गोमाता एव 173 नन्दी हैं. तहसीलदार देवा लाल भील, वरिष्ठ पशु चिकित्सक राजकुमार भारद्वाज, पशुधन निरीक्षक विकास बेनीवाल, अंकित मीणा की टीम ने प्रत्येक यार्ड में जाकर गोवंश का भौतिक सत्यापन किया. साथ की गोशाला में गोमाताओ के पेयजल की व्यवस्था, घास, पौष्टिक आहार, रिकॉर्ड संधारण आदि का गहन निरीक्षण किया. 

अधिकारियों ने गोशाला की सभी व्यवस्थाओं को उत्कृष्ट श्रेणी का पाया. गोशाला का निरीक्षण वित्तीय वर्ष 2023- 2024 के द्वितीय चरण माह नवम्बर दिसंबर, जनवरी, फरवरी व मार्च तक के पांच माह के लिए राज्य सरकार द्वारा देय अनुदान के लिए किया. इस दौरान गोशाला संरक्षक विष्णु गोपाल सोमानी, सचिव मदन लाल पुरोहित, व्यवस्थापक मनोहर लाल शर्मा, गोशाला के सेवादार नरेंद्र सिंह, सोहन सिंह आदि उपस्थित थे.

● M. Ajnabee. Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News