आमेट
Amet news : आमेट में गहराये पेयजल संकट से नगरवासी हुए परेशान
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट. नगर तथा दैहांत क्षैत्र में गर्मी के तेवर बढ़ते ही नगर में जल उपभोक्ता पानी के लिए हाय तौबा करने लग गये। नगर तथा क्षैत्र के अधिकांश जल स्त्रोत के जबाब देने से नगर में पेयजल संकट और गहराने लग गया है।
ज्ञात हुआ कि जलदाय विभाग पहले 24 घण्टे के अंतराल में जलापूर्ति कर रहा था। परन्तु अब 72 घण्टे के अन्तराल में जलापूर्ति करने से नगर में पानी के लिए हाहाकार मचना शुरू हो गया।अब आलम यह है की उपभोक्ता दुगुनी रेट पर टेन्करों से पानी मंगाने पर मजबूर हो गए हैं। ज्ञात हुआ कि आमेट नगर पालिका क्षेत्र में वर्तमान में पेयजल सप्लाई हेतु 4 हजार जल उपभोक्ता है ।
जलदाय विभाग द्वारा प्रति व्यक्ति को एक दिन में 70 लीटर पानी देने का प्रावधान निर्धारित किया हुआ है। वर्तमान में 72 घंटे यानी 3 दिन में पानी की सप्लाई की जा रही है। विभागीय प्रावधान के अनुसार तीसरे दिन प्रति व्यक्ति 210 लीटर पानी की सप्लाई मिलनी चाहिए। परंतु पानी की सप्लाई पर्याप्त मात्रा में नहीं हो रही है। जिससे नगरवासी पानी की किल्लत झेल रहे हैं। बाघेरी परियोजना से भी अभी तक जल सप्लाई नहीं हुई है ।
आमेट पालिका क्षेत्र में 4000 नल कनेक्शन होने से एक दिन में एक घण्टा पानी सप्लाई करने में 38 लाख लीटर पानी की आवश्यकता होती है। परंतु स्थानीय जल स्रोतों से मात्र 12 लाख लीटर पानी ही सप्लाई हो पा रही है। पानी के लिए नगर पालिका द्वारा शहर में 35 पनघट लगाए गए हैं । जिसमें से 6 पनघट बंद पड़े हैं । तथा अधिकतर में पीने लायक पानी नहीं है।
नगर के रतनलाल सैन, रतन लाल पालीवाल, दयाशकंर पालीवाल ने बताया की 72 घण्टे से पानी की सप्लाई से परिवार पानी की पूर्ति नहीं हो रही है। ऊचे ईलाको में पानी कम आता है। जिससे पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। वही नगर के नारायण सिहं भाटी ने बताया इस वर्ष आए बीपरजोय तूफान से क्षेत्र में पर्याप्त बारिश हुई है। तथा क्षेत्र के सभी जल स्रोत लबालब हो गए थे । परंतु जलदाय विभाग द्वारा जल स्रोतों की देखरेख में लापरवाही से पेयजल समस्या उत्पन्न हुई है । क्षेत्र में पानी की कमी नहीं है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खंड आमेट के सहायक अभियंता तिलक गुर्जर ने बताया क्षेत्र में कुओं का जलस्तर कम हो गया है। बाघेरी परियोजना का पानी सप्लाई नहीं हो रहा है। इस कारण 72 घंटे में सप्लाई दी जा रही है। बाघेरी परियोजना का पानी चालू होने पर सप्लाई का समय बढ़ा दिया जाएगा। जिससे पानी पूर्ति हो पाएगी!
कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जलदाय विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक की है। बाधेरी परियोजना का पानी की सप्लाई जल्द ही चालू हो जाएगी। इसके पश्चात 72 घंटे की बजाय 48 घंटे में नगर में पेयजल सप्लाई दी जाएगी।
नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा ने बताया कि बाघेरी परियोजना का पानी नहीं आने एवं सरदारगढ़ पर बने जल स्रोतों के पानी में डूब जाने के कारण पानी सप्लाई कम हो रही है। सुधार होने के पश्चात पर्याप्त सप्लाई दी जाएगी एवं नगर पालिका क्षेत्र में कुछ पनघट योजनाएं बंद पड़ी है । उनको भी जल्द ही चालू कर दिया जाएगा।
● M. Ajnabee. Kishan paliwal