आमेट

Amet News : राजस्थान पटवार संघ उप शाखा आमेट का धरना प्रदर्शन जारी

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : राजस्थान पटवार संघ उप शाखा आमेट का धरना प्रदर्शन जारी
Amet News : राजस्थान पटवार संघ उप शाखा आमेट का धरना प्रदर्शन जारी

आमेट. राजस्थान पटवार संघ उप शाखा आमेट का धरना प्रदर्शन निरन्तर चौथे दिन भी जारी रहा. पटवार संघ के अध्यक्ष प्रकाश सालवी ने बताया कि पटवार संघ की 9 सूत्रीय मांगों को लेकर  धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.

पूर्व में भी इन्हीं 9 सूत्री मांगों को लेकर पटवार संघ द्वारा धरना प्रदर्शन किया था. उस समय जो समझौता हुआ. वह अभी तक लागू नहीं किया गया है. इसको लेकर अब अनवरत धरना प्रदर्शन चालू रहेगा. 

इधर पटवारीयो के कार्य बहिष्कार से राजस्व विभाग के कई कार्य बाधित हो रहे है, जिससे आम लोगों में कई परेशानी आ रही है. अब देखना यह होगा कि कब इस समस्या का समाधान हो एवं आम लोगों को राहत मिल सके. 

इस दौरान उपशाखा आमेट के प्रकाश सालवी,बलवीर सिंह शेखावत, अरुण कुमार, बलवीर सिंह, भागा राम, प्रीति चौधरी, बिना मीना सहित सभी पटवारी मौजूद थे.

M. Ajnabee, Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News