आमेट
Amet news : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. आगामी लोकसभा चुनाव के लेकर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मंगलवार को पुलिस द्वारा फ्लेग मार्च निकाला गया। आमेट थानाघिकारी सुरेन्द्रसिंह शक्तावत, सी आई एस एफ कम्पनी कमाण्डों गौरव धीमन के नेतृत्व में सीआई एस एफ सशस्त्र जवान एवं थाना आमेट के जवानों द्वारा नगर के मुख्य मार्गो पर फ्लेग मार्च निकाला गया। ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता बिना किसी भय के निष्पक्ष एवं निर्भिक होकर अपना मताधिकार का उपयोग कर सके।
फ्लैग मार्च थाना परिसर से रवाना होकर मुख्य बस स्टैंड, लक्ष्मी बाजार, गणेश चौक, तकिया रोड, तकिया रोड, शनि महाराज,जयसिंह श्याम मंदिर, रामदेव मंदिर, सब्जी मंडी, हॉस्पिटल रोड होते हुए मुख्य बस स्टैंड पर समापन किया गया। नगर के अलावा आमेट के गाव सरदारगढ़, दौवड़ा एवं झौर मे भी फ्लेग मार्च निकाला गया।
● M. Ajnabee. Kishan paliwal