Thursday, 13 November 2025

आमेट

Amet News : गन्दे पानी की निकासी कों लेकर मोहल्लेवासीयो ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : गन्दे पानी की निकासी कों लेकर मोहल्लेवासीयो ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
Amet News : गन्दे पानी की निकासी कों लेकर मोहल्लेवासीयो ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

आमेट. नगरपालिका क्षेत्र वार्ड नम्बर 13 में पुलिस थाने के पीछे गन्दे पानी की निकासी की मांग को लेकर बुधवार को मोहल्लेवासीयो ने उपखण्ड अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।

मोहल्लेवासी ने दिये ज्ञापन में बताया कि नगर पालिका के वार्ड नं.13 पुलिस थाने के पिछे स्थित एक निजी प्लॉट में विगत 40 वर्षा से दीवाने शाह मोहल्ला नगर पालिका कॉलोनी में करीब 50 घरो का पानी एवं बरसाती पानी भरता आ रहा हैं। जिससे मोहल्ले में मौसमी बिमारी फेल रही हैं। तथा जहरीले जीव जन्तु घरो में घुस रहे हैं।

प्लॉट मालिक द्वारा प्लॉट को समतल कर निर्माण कार्य करायाया जाना प्रस्तावित होने से उक्त मोहल्ले व घरो में गन्दा पानी व बरसाती पानी का भराव बंद हो जाने से बडी परेशानी पैदा हो गई हैं। तथा प्लॉट में गन्दा पानी भरा हुआ होने से व नाला नही होने से मच्छर आदि काफी संख्या में फैल रहे हैं।

जिससे मोहल्ले में अनेक लोगों को डेंगू हो गया हैं। तथा मोहल्ले में कई व्यक्ति व महिलाये व बच्चे बीमार चले रहे हैं। नगर पालिका उक्त गन्दे पानी की निकासी का कोई समाधान नही कर रही हैं। नाले की साफ सफाई भी नही हो पा रही हैं। उक्त सम्बन्ध में सभी मोहल्लेवासीयों ने नगर पालिका आमेट,उपखण्ड अधिकारी,सांसद,कलेक्टर आदि को प्रार्थना पत्र दिये जानें के बावजूद आज दिन तक कोई प्रभावी कार्यवाही नही होने से नाला जैसा वैसा पडा हुआ हैं। तथा वर्तमान में घरो का सारा गन्दा पानी भरा हुआ हैं।

ज्ञापन में बताया कि उक्त गन्दे पानी की निकासी हेतु नाला निर्माण अतिशिघ्र करवाया जावें एवं मौहल्लेवासी को राहत प्रदान करायी जावें। इस दौरान फारूख शाह, दिनेश कुमावत, ताहिर अली, नाथूलाल जीनगर, मुस्तफा शाह, समीर रंगसाज, मोहम्मद शाह, विनोद जाट, फरहान पठान, अयान शाह, हाजी मोहम्मद हुसैन, कालू पठान, करण सिह चुंडावत, तोषित शाह आदि कई कॉलोनी वासी मौजूद थे।

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News