आमेट
Amet news : श्री देवनारायण मंदिर पर कलश व ध्वजादण्ड प्रतिष्ठा महोत्सव 17 को
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. समीपवर्ती ग्राम ताणवाण स्थित श्री देवनारायण भगवान मंदिर पर कलश स्थापना व ध्वजादण्ड प्रतिष्ठा महोत्सव 17 मई 2024 शुक्रवार को होगा.
प्राप्त जानकारी अनुसार महोत्सव को लेकर 13 मई, सोमवार प्रातः 9.15 बजें विनायक मांगलिक कार्यक्रम,16 मई, गुरुवार दोपहर 3.00 बजें कलश यात्रा तथा रात्रि 9.00 बजें से जागरण कार्यक्रम के तहत् गायक बगडावत श्री खजुरिया श्याम म्यूज़िकल ग्रुप कालीमगरी एण्ड पार्टी द्वारा कार्यक्रम आयोजित। तथा 17 मई, शुक्रवार प्रातः 7.15 बजे कलश स्थापना व ध्वजादण्ड प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन होगा.