आमेट
Amet News : वैष्णव समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम ने ईनामी राशि इकतीस हजार रुपए आमेट गौशाला को भेंट
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. वैष्णव बैरागी समाज द्वारा आमेट में आयोजित हुई राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता वैष्णव प्रीमियर लीग में विजेता रही. एसबीएम क्लब राजसमंद टीम को अतिथियों द्वारा ट्राफी के साथ 31000 ₹ (इकतीस हजार) रुपए की नकद राशि भी ईनाम के रूप में पारितोषिक प्रदान किया गया.
एसबीएम क्लब राजसमंद के कप्तान लोकेश वैष्णव सुपुत्र गणेश दास वैष्णव निझरना ने प्रतियोगिता संयोजक शिक्षक मुकेश वैष्णव सरदारगढ़ को ईनाम में मिली इकतीस हजार रुपए की राशि पुनः आमेट में बनी जयसिंह श्याम गौशाला में गौमाता की सेवार्थ राशि भेंट कर दी.
एसबीएम क्लब राजसमंद के कप्तान लोकेश वैष्णव व टीम द्वारा इस पुनीत गौसेवा कार्य के लिए अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी युवा परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल वैष्णव अहमदाबाद, उपाध्यक्ष देवेन्द्र वैष्णव, महामंत्री राजू वैष्णव, अध्यक्ष मुकेश वैष्णव, रमेश वैष्णव, वीणा वैष्णव आदि ने एसबीएम क्लब राजसमंद के कप्तान लोकेश वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए अभिनन्दन किया.
इस अवसर पर अशोक वैष्णव, विष्णु कुमार वैष्णव आमेट, भजन गायक लेहरुदास वैष्णव, मुकेश वैष्णव सियाणा, भरत वैष्णव, बजरंग दास, श्रवण वैष्णव जेतपुरा, विष्णु, मुरली आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की.
- M. Ajnabee, Kishan paliwal