आमेट

Amet News : अणुव्रत अमृत महोत्सव के गौरवशाली अवसर पर अणुव्रत गीत का महासंगान

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : अणुव्रत अमृत महोत्सव के गौरवशाली अवसर पर अणुव्रत गीत का महासंगान
Amet News : अणुव्रत अमृत महोत्सव के गौरवशाली अवसर पर अणुव्रत गीत का महासंगान

M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट : अणुव्रत अनुशास्ता यूप्रधान आचार्य श्री तुलसी के अनुपम योगदान से अणुव्रत आंदोलन का अमृत वर्ष 75 वां वर्ष चल रहा है। इसमें ही एक आयाम है अमृत महोत्सव के गौरवशाल अवसर पर अणुव्रत विश्व भारती समिति की प्रस्तुति “अणुव्रत गीत महासंगान“ “संयम मय जीवन हो“ पूरे भारत में आज के दिन इस गीत का संघान किया गया।

स्थानीय अणुव्रत समिति आमेट द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन तेरापंथ सभा भवन राजकीय सीनियर सेकेंडरी, विद्या निकेतन इन जगहों पर आयोजित किया गया। तेरापंथ सभा भवन में तुलसी अमृत विद्यापीठ इंग्लिश मीडियम व हिंदी मीडियम मुंबई मित्र मंडल स्कूल, बालक-बालिकाओं ने हर्ष उल्लास के साथ भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महेंद्र बोहरा द्वारा स्वागत अभिनंदन किया। महासभा सदस्य प्रवीण ओसवाल द्वारा बच्चों को संकल्प दिलाए गए। उपस्थित समूह जनों व विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से गीत का संघान किया। मन्चाशील अतिथि तेरापंथ सभा अध्यक्ष देवेंद्र मेहता मंत्री ज्ञानेश्वर मेहता,अध्यक्ष मनसुखलाल बंम्ब,गणपत लाल डांगी, देवेंद्र बाफना, सुभाष कोठारी तेयूप अध्यक्ष मनीष ढीलीवाल, मंत्री विपुल पितलिया, सुदीप छाजेड़, केवल जी सर मुकेश जी सर अणुव्रत समिति मंत्री रेणु छाजेड़ महिला मंडल मंत्री हेमा भंडारी उपाध्यक्ष मीना पामेचा आदि ने मंच पर अपना स्थान ग्रहण किया।

अपने विचारों के साथ ज्ञानेश्वर मेहता व पवन कच्छारा ने अवगत कराया। विद्यालय परिषद से पधारो वे प्रिंसिपल सर व अध्यापकों का ओपर्णा द्वारा स्वागत अभिनंदन किया। महासंगान में लगभग 800 बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर चेतना डांगी,अनीता जी छाजेड़, तारा बंम्ब इंदु बोहरा, रितु ढीलीवाल, सुरेखा ओस्तवाल रोशन देवी छाजेड़, लीला देवी चोरड़िया, पुष्पा देवी कोठारी, सोना सूर्या, शांता देवी दक, आदि व अध्यापक महोदय दुल्हे सिंह जाला सर, पीयूष सर, मुकेश सर, राखी मैडम सुनीता मैडम आदि स्टाफ उपस्थित था आभार ज्ञापन चेतन डांगी ने किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री रेणु छाजेड़ ने किया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News