आमेट

Amet News : कोटेश्वर महादेव जी मंदिर में 10 दिवसीय अखंड हरी कीर्तन में में पहुंच रहें श्रद्धालु

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : कोटेश्वर महादेव जी मंदिर में 10 दिवसीय अखंड हरी कीर्तन में में पहुंच रहें श्रद्धालु
Amet News : कोटेश्वर महादेव जी मंदिर में 10 दिवसीय अखंड हरी कीर्तन में में पहुंच रहें श्रद्धालु

M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट. 

समीपवर्ती ग्राम टीकर स्थित श्री प्राचीन तीर्थ स्थल कोटेश्वर महादेव जी मन्दिर  प्रांगण में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 10 दिवसीय अखंड हरी कीर्तन बड़े ही धूमधाम से चल रही है।

गोपाल शर्मा सोनेरिया ने बताया कि 5 अगस्त सुबह 9 बजे से शुरू हुई अखंड हरी कीर्तन 15 अगस्त सुबह 11 बजें सम्पन्न होगी । अखंड हरी कीर्तन में एक तरफ पुरुष हरे राम,हरे राम,राम राम हरे हरे,तो दुसरी तरफ महिलाये हरे कृष्ण,हरे कृष्ण,कृष्ण कृष्ण हरे हरे की धुन 24 घंटे लगातार चालु रहती है।

14 अगस्त 2024 को भव्य वरघोडा निकाला जायेगा, जो टीकर गांव में प्रारंभ होकर टीकर बस स्टैंड रोड होते हुए श्री कोटेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण पहुंचेगा ओर पूजा अर्चना के बाद शिव भक्त महा आरती का लाभ लेंगे तथा 15 अगस्त सुबह 11 बजें अखंड हरी कीर्तन महा आरती हवन यज्ञ के साथ  सम्पन्न  होगी। 15 अगस्त को समस्त ग्रामवासी टीकर की तरफ से 12 बजे महाप्रसाद का आयोजन होगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News