आमेट
Amet News : भाजपा सक्रिय कार्यकर्ताओ का सम्मेलन सम्पन्न, सक्रिय कार्यकर्ताओं का किया सम्मान
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. भारतीय जनता पार्टी विधानसभा कुंभलगढ़-आमेट क्षेत्र के भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन को भाजपा स्थापना पखवाड़े के रूप में मनाया गया।
भाजपा विधानसभा मीडिया संयोजक किशन पालीवाल ने बताया कि भाजपा सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन आमेट- केलवा रोड स्थित शिव नागणेचीया परिसर पर आयोजित हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने की। जबकि विशेष अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल व अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह मेहता व नारायण लाल कंसारा थे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में चाहे युवा हो,महिला हो, किसान हो,हम उन सभी के कार्य करते हुए कार्यकाल पूरा करेंगे। और भजनलाल सरकार ने इन वर्षों में 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार झूठे वादे नहीं करती,हमारी सरकार वादा करती हैं तो काम करके दिखाते हैं। यह है हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार।
इस अवसर पर सम्मेलन को कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने संबोधित करतें हुएं कार्यकर्ताओं को आगामी नगरपालिका व पंचायत चुनाव में पार्टी की प्रचंड जीत के लिए कमर कसने ओर एक जूट होकर चुनाव जीतने का आव्हान किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया कि जिन्होंने आमेट केलवा रोड़, मादड़ी सरदारगढ़ देवगढ़ रोड़ के लिए 70 करोड़ की विकास की बड़ी परियोजना दी।
उसके पश्चात भारतीय जनता पार्टी के सभी मंडल अध्यक्षों का उपरना पहना कर स्वागत किया । साथ ही भाजपा सदस्यता अभियान में जो सबसे ज्यादा सदस्य बनाए उन सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं का जिला अध्यक्ष व विधायक राठौड द्वारा उपरना पहना कर स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह मेहता, वरिष्ठ कार्यकर्ता नारायण लाल कंसारा, नगर मंडल अध्यक्ष राधेश्याम खटीक, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गंगा सिंह चौहान, सरदारगढ़ मंडल अध्यक्ष कैलाश सुथार, केलवाड़ा मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह पवार, ओलाधार मंडल अध्यक्ष बब्बर सिंह, चारभुजा मंडल अध्यक्ष सोहनलाल गुर्जर, रमन कंसारा, अर्जुनसिंह चुण्डावत, गोपीलाल लोहार, चुन्नीलाल कुमावत, दुग्रेश जोशी, राजेन्द्र लोहार, जयसिंह भाटी, राजेश पालीवाल, नारायणलाल गुर्जर, शिवलाल गुर्जर सहित कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
- M. Ajnabee, Kishan paliwal