आमेट

Amet news : राष्ट्रीय सेवा योजना की परामर्श दात्री समिति ने किया विशेष शिविर का अवलोकन

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet news : राष्ट्रीय सेवा योजना की परामर्श दात्री समिति ने किया विशेष शिविर का अवलोकन
Amet news : राष्ट्रीय सेवा योजना की परामर्श दात्री समिति ने किया विशेष शिविर का अवलोकन

M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट : स्थानीय विद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 दिवसीय विशेष शिविर का परामर्शदात्री समिति ने अवलोकन किया।

कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश चंद्र प्रजापत ने बताया कि सात दिवसीय विशेष शिविर में परामर्शदात्री समिति ने शिविर का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । समिति के सदस्य उप प्रधानाचार्य देवीलाल खटीक प्राध्यापक बाबूलाल सालवी, करण सिंह ने समिति की गतिविधियों का अवलोकन कर मार्गदर्शन प्रदान किया।

प्रथम सत्र में स्वयंसेवकों ने नियमित गतिविधियों के तहत योग एवं प्राणायाम कार्यक्रम के पश्चात सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार गतिविधि में भाग लिया। प्रार्थना सत्र में सरस्वती माता का पूजन एवं वंदना कर श्रमदान के तहत विद्यालय की साफ सफाई और पौधों को पानी पिलाने का कार्य किया भोजन एवं विश्राम के बाद द्वितीय सत्र में स्थानीय अस्पताल के डॉक्टर आशीष गवारिया ने अपनी वार्ता में योग एवं प्रणाम से रोग निदान एवं मौसमी बीमारियों के लक्षण एवं उपचार पर वार्ता देकर स्वस्थ जीवन कैसे जिए विषय पर रोचक वार्ता दी।

स्वयंसेवकों के प्रश्नों के जवाब दिए द्वितीय वार्ताकार संदर्भ व्यक्ति नारायण सिंह राव ने अपनी वार्ता आमेट का इतिहास एवं आमेट के विकास में संभावनाएं विषय पर ज्ञानवर्धक वार्ता देखकर स्वयंसेवकों को स्थानीय वीर पत्ता की धारा का वर्णन काव्य रूप में करके स्वयंसेवकों को भाव विभोर कर दिया।

अपनी वार्ता में हंसी मजाक के चुटकुलों से स्वयंसेवकों को आनंदित करते हुए देश हित में स्वयंसेवकों के योगदान को निरंतर जारी रखने का आह्वान किया। मध्यांतर के बाद खेल कूद कार्यक्रम में क्रिकेट प्रतियोगिता में शिव दल ने करण दल को दो विकेट से हराया। सांयकालीन कार्यक्रम में स्वयंसेवक दिलखुश सोनी एवं मोहन योगी ने सुगम संगीत भाविक शर्मा ने चुटकुले कार्तिकछीपा ने देश भक्ति की कविता सुना कर सभी को रोमांचित कर दिया कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक मनोज कुमार शर्मा ने किया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News