आमेट
Amet News : महावीर जन्म कल्याण दिवस पर भव्य शोभायात्रा निकली, धार्मिक झांकियां रही आर्कषक का केन्द्र
M. Ajnabee, Kishan paliwal
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. महावीर जन्म कल्याण जयंती पर जैन युवा ग्रप के तत्वाधान मे सकल जैन समाज के सहयोग से महवीर् ज्यन्ति का आयोजन् हुआ. इस अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में घोड़े, बैंड बाजे,विभिन्न प्रकार की धार्मिक झांकियां, विजय ध्वज आदि सुशोभित थे.
शोभायात्रा का शुभारंभ स्टेशन जैन मंदिर से बस स्टेशन, लक्ष्मी बाजार, सब्जी मार्केट, होली थान, जयसिंह श्याम मंदिर, बड़ी पोल, बैंक रोड, जवाहर नगर होते हुए. तेरापंथ भवन में पहुंच संपन्न हुई. इस अवसर पर तेरापंथ सभा भवन में विराजित मुनि संजय कुमार, मुनि प्रसन्न कुमार, मुनि प्रकाश कुमार एवं मुनि धैर्य कुमार के सानिध्य में महावीर जन्म कल्याण दिवस मनाया गया.
सभा में मुनि संजय कुमार ने भगवान महावीर की साधना का रहस्य विजय पर बोलते हुए कहा की महावीर के सिद्धांतों को मानने वाले 15 प्रकार के कर्मों दान को चिंता कारक त्याग रखना चाहिए. मुनि प्रसन्न कुमार ने भगवान वर्धमान की वर्तमान की जरूरत पर बोलते हुए कहा इंसान ही नहीं प्राणी मात्र के लिए जीना कठिन होता जा रहा है.
पहले जरूर रोटी, कपड़ा, मकान आदि हो सकते हैं, किंतु जलवायु परिवर्तन पर्यावरण असुरक्षित होते जा रहे हैं. भगवान महावीर ने 2500 वर्ष पूर्व ही अहिंसा एवं संयम की जीवन शैली से इसका स्थाई समाधान बताया है. किंतु विकृत्त बढ़ती जीवन शैली समस्या ने बढाई है. मुनि धैर्य कुमार ने भगवान महावीर के अवदानों से अवगत कराया.
इस अवसर पर संस्था के सभी पदाधिकारी एवं महिला मंडल द्वारा गीतिका व संभाषण प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन मुनी प्रकाश कुमार ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जैन युवा ग्रुप अध्यक्ष दीपक कोठारी, मंत्री राजेश पितलिया, अशोक गेलडा, ललित डांगी, अशोक् सुराना, सुशील सुर्या, मुकेश चपलोत, प्रवीण ओस्तवाल, संदीप हिंगड़, प्रकाश बोहरा, नितिन बाफना, सुदीप छाजेड़, पवन पामेचा, ललित छाजेड़, महावीर हिरण, गौतम कोठारी, राजू डांगी, विनोद चंडालिया, मनीष ढिलीवाल, पिंटू हिरण, संजय बोहरा, विनोद् चोरडीया, ज्ञान चंद बाठिया सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहें.