आमेट
आमेट : अधिवक्ताओं ने कार्य का बहिष्कार कर राजस्व न्यायालयों में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन दिया
Mubarik ajnabi
आमेट : (Mubarik ajnabi) आमेट बार एसोशिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिंह राठौड़ के नेतृत्व में सभी अधिवक्ताओ में बार एसोसिएशन खण्डेला (सीकर) राजस्थान के अधिवक्ता स्व.हंसराज मावलिया के द्वारा स्थानीय उपखंड अधिकारी व थानाधिकारी के राजस्थान राजस्य न्यायालयो मे किये गए भष्टाचार को उजागर करने के बाद इन अधिकारियों द्वारा प्रताडना से दुखी होकर आत्मदाह कर अपनी जान देने पर बार एसोसिएशन आमेट द्वारा निन्दा करते हुए मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी निशा सहारण को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बार अध्यक्ष प्रदीप सिंह राठौड़ वरिष्ठ अधिवक्ता प्रहलाद सिंह चुंडावत,किशन लाल शर्मा,वीरेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार ,मनोहर लाल खटीक, विनोद मेवाड़ा, प्रफुल्ल शर्मा, संदीप वैष्णव ,सत्य नारायण व्यास, धर्मेश शर्मा ,प्रकाश चंद खटीक,सुगना कुमारी, किशन बेरवा,आकाश सिंह आदि ने बताया की वर्तमान में राजस्व न्यायालयो में भष्टाचार होना आम बात हो गई है।गरीब कास्तकारों को न्याय मिलना दूभर हो गया है।भु माफिया किसानों की जमीनों पर अकारण राजस्व न्यायालय में घसीट कर भ्रष्टाचार कर राजनैतिक दबाव बनाकर किसानों की जमीनों को हड़प रहे है।
जिससे उनकी पैरवी करने वाले अधिवक्ता परेशान व प्रताडित हों रहे है।ऐसे मे बार एसोसिएशन आमेट के द्वारा अधिवक्ता के आत्मदाह के दोषी एस डी एम एवं अन्य को शीघ्र गिरफ्तार करने व पीडित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री करते है तथा इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इस लिये सरकार से राजस्व न्यायालयो में बढ़ रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ राजस्व न्यायालय के अधिकारी जो भ्रष्टाचार में लिप्त है उनके खिलाफ कठोर से कठोर करने की मांग बार एसोसिएशन द्वारा की गई ।