आमेट
आमेट अपडेट : तीन वर्ष से फरार मारपीट का स्थाई वारंटी पुलिस के हत्थे चढा
27 July 2021 10:55 PM M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट. विगत तीन वर्षों से मारपीट के मामले में फरार अभियुक्त को आमेट पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया की जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थायी वारंटी की धरपकड़ अभियान के तहत पप्पु लाल नंगारची-नया तालाब थाना गंगरार जिला चितौड़गढ़ हाल गुगली थाना आमेट को न्यायालय द्वारा तीन वर्ष पूर्व मारपीट के मामले में स्थायी वारंटी के तहत फरार चल रहा था. जिसको गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां उसको जेल भेज दिया गया.