आमेट
आमेट अपडेट : तेरापंथ युवक परिषद का वार्षिक अधिवेशन में नवीन कार्यकारिणी घोषित
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट. तेरापंथ युवक परिषद आमेट का वार्षिक अधिवेशन नगर के तेरापंथ सभा भवन आमेट में संपन्न हुआ. अधिवेशन का आगाज विजय गीत से प्रारंभ किया. श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन सभा अध्यक्ष देवेंद्र मेहता ने किया. अध्यक्ष उद्बोधन तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष गौरव श्रीश्री माल ने अपने सत्र 2020-21 के कार्यकाल में जो कार्य किए उसमें ते.यू.प. के सभी सदस्यों एवं सभी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया. मंत्री अंकुश छाजेड़ ने प्रतिवेदन की प्रस्तुति दी तथा हिसाब आय-व्यय की जानकारी कोषाध्यक्ष पवन कच्छारा ने दी. गौरव श्रीश्री माल ने अपनी कार्यकारिणी भंग करके नए कार्य को सुप्रित किया. चुनाव पर्यवेक्षक ते.यु.प.संरक्षक अशोक गेलड़ा ने नवीन कार्यकारिणी की घोषणा सत्र 2021-22 के लिए की उसमें ते.यु.प.अध्यक्ष पवन कच्छारा, मंत्री विपुल पितलिया, कोषाध्यक्ष विपुल दक, सहमंत्री हेमंत भंडारी, हिसाब पर्यवेक्षक दीपक ढीलीवाल प्रमुख थे. इस कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष देवेंद्र मेहता, कोषाध्यक्ष अशोक पितलिया, अणुव्रत समिति अध्यक्ष दलीचंद कच्छारा, तेरापंथ युवक परिषद सदस्य भीखम खाब्या, राजू पीतलिया, महावीर हिरण, सुभाष कोठारी, अशोक गांधी, ललित छाजेड़, सुदीप छाजेड़, पवन पामेचा, सुनील गांधी, संजय सांखला, गौतम कोठारी, कमलेश छाजेड़, आशीष धींग, संतोष भंडारी, कल्पेश कोठारी, प्रकाश बोहरा, कमलेश चंडालिया, शुभम श्रीश्री माल, मनीष ढीलीवाल, सुनील पामेचा, कमलेश मेहता, रमेश गेलड़ा, किरण गांधी, विनोद राका, हिम्मत चोर्डिया, भाविन कोठारी, प्रथम भंडारी, ध्रुव पामेचा, लवेश मेहता आदि सदस्य मौजूद रहे.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️