आमेट
आमेट अपडेट : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्री श्याम मित्र मंडल ने सजाई आकर्षक झांकीया
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट. प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर नगर के बाहर का अखाड़ा मंदिर प्रांगण में संत श्री सीताराम महाराज के सानिध्य में श्री श्याम मित्र मंडल आमेट द्वारा भगवान की विविध मनमोहक आर्कषक झांकियों सजाई गई. उनमें राधा कृष्ण जी, भगवान श्री खाटूश्याम जी, भगवान श्री तिरुपति बालाजी, मां अंबे सहित भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप विविध झांकियों के साथ मंदिर की मनमोहक सजावट की गई. इस अवसर पर बडी संख्या में महिला पुरूष श्रृद्वालुओं ने आर्कषक झांकीयों का लुफ्त उठाया. बात दे कि गौरतलब है कि श्रीश्याम मित्र मंडल द्वारा विगत 10 वर्षों से बाहर के अखाडा मंदिर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर धार्मिक विविध झांकीयां सजाई जा रही हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️