आमेट
आमेट अपडेट : नम आंखों से किरण माहेश्वरी को श्रद्धांजलि अर्पित कर मास्क बांटे
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट । राजसमंद विधानसभा क्षेत्र की विधायक किरण माहेश्वरी के आकस्मिक निधन को लेकर गुरुवार को नगर भाजपा एवं युवा मोर्चा द्वारा नगर के लक्ष्मीबाजार स्थित गांधी चौराहा पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उनको याद किया तथा उनकी स्मृति में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रंद्वा सुमन के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह मेहता, नगर भाजपा अध्यक्ष सुनिल गांधी, नारायण लाल कंसारा, चतरलाल डांगी, रोशनलाल कोठारी, शांतिलाल हिरण, पार्षद रमन कंसारा, राधेश्याम खटीक, दिनेश लक्षकार, प्रकाश लोहार, राजेश पालीवाल, लक्ष्मी पालीवाल, अजय देवपुरा, शांतिलाल जीनगर, सोहनलाल माली, देवेन्द्र खमेसरा, दिलीप सिरोया, देवीलाल जीनगर, रतनलाल कीर, मुकेश जोशी, राजेंद्र डांगी, हातिम बोहरा, ललित टेलर, दीपक गोठवाल सहित नगर के गणमान्य नागरिक और कार्यकर्ता मौजूद थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406