आमेट
आमेट समाचार : नरेगा लेखा सहायको ने विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । महात्मा गांधी नरेगा लेखा सहायक संघ राजस्थान ब्लॉक उपशाखा आमेट द्वारा मुख्यमंत्री श्री अशोक गेहलोत के नाम लिखा एक ज्ञापन विकास अधिकारी श्री राकेश पुरोहित को दिया। ज्ञापन में बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत कार्यरत लेखा सहायकों के द्वारा सरकार के समक्ष कई बार पत्रों के माध्यम से अपने पक्ष को रखा गया तथा लेखा सहायकों को उनके मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि नहीं की गई। सत्र 2021 में पूर्व की एसएसआर भर्ती के संबंध में 2013 से स्वीकृत पद तक वृद्धि बिना बोनस अंकों के आधार पर लिखित परीक्षा की भर्ती हो। वर्ष 2014 से मासिक मानदेय में से पीएफ कटौती का प्रावधान होने के बाद भी आज तक पीएफ कटौती नहीं की जा रही उसे तुरंत लागू किया जाए सहित अन्य मांग को अभिलंब आदेश जारी करते हुए स्वीकृत कराया जाए। उक्त मांग नहीं मांगने पर आज शुक्रवार से अगले 7 दिनों तक काली पट्टी बांधकर विरोध करते हुए कार्यालय में अपने कार्य संपादित करेंगे। ज्ञापन के अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष कांता देवपुरा, जबर सिंह विनोद कुमार, सुरेश लक्षकार, भूपेंद्र शर्मा सहित अन्य कार्मिक कर्मचारी उपस्थित रहे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406