आमेट
आमेट खबर : सिविल न्यायाधीश न्यायिक मजिस्ट्रेट को पुलिस विभाग ने दी भावभीनी विदाई
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट । सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट आमेट प्रताप सिंह भाटी के प्रमोशन के चलते उनका स्थानांतरण होने के बाद आमेट पुलिस थाना परिषर में उनकें सम्मान में भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन कर उनका स्वागत सत्कार किया गया। इस अवसर पर पुलिस थाना परिषर में कुम्भलगढ़ डीवाईएसपी नरपत सिंह द्वारा मजिस्ट्रेट प्रताप सिंह भाटी को माला व साफा पहनाकर श्री फल भेंट किया। साथ ही पुलिस विभाग द्वारा भी स्वागत सत्कार किया गया। इस विदाई समारोह में उपखंड अधिकारी निशा साहरण, तहसीलदार भागीरथ सिंह, थानाधिकारी दलपत सिंह, बार अध्यक्ष प्रदीप सिंह राठौड़, अधिवक्ता मुकेश देवपुरा, किशन लाल शर्मा, शराफत हुसैन, एसआई अर्जुन लाल कीर, मदनलाल, निसार अहमद, हेड कांस्टेबल अनिल चौधरी, लालाराम, दाऊराम, श्रवण कुमार, नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल नरपत सिंह, संजयकुमार, हंसराज, जयनारायण, करण सिंह न्यायायिक विभाग के संजीव जोशी, नरेंद्र सिंह राठौड़ आदि उपस्थित थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️