आमेट

आमेट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन-उदयपुर महानिरीक्षक को देगे ज्ञापन

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन-उदयपुर महानिरीक्षक को देगे ज्ञापन
आमेट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन-उदयपुर महानिरीक्षक को देगे ज्ञापन

आमेट। बार एसोसिएशन आमेट का पुलिस विभाग के खिलाफ कार्यवाई को लेकर न्यायिक कार्यों का बहिष्कार बुधवार को भी लगातार जारी रहा। सभी अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में जमकर नारेबाजी ओर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया और अपने विचार प्रकट किए। साथ ही सभी अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के रवैया पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त दोषी पुलिसकर्मियों को संरक्षण दिया देकर वकील समुदाय के हितों पर गंभीर कुठाराघात किया जा रहा है। इसी दौरान उदयपुर बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता राव रतन सिंह से भी संपर्क कर समर्थन मांगा और न्यायालय परिसर में सभी अधिवक्तागण एक जाजम बिछाकर शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन किया। तत्पश्चात बार भवन में एक आवश्यक बैठक बार अध्यक्ष श्री प्रदीप सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में रखी गई। जिसमें सभी अधिवक्ताओं ने इस पूरे विवाद से समबद्ध अधिवक्ता श्री संदीप वैष्णव के खिलाफ बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों द्वारा कार्यवाई करने की मांग की गई। जिस पर सभी अधिवक्ताओं ने एक स्वर से प्रस्ताव लाकर पुलिस से सांठगांठ कर अन्य आरोपों के संबंध में अधिवक्ता श्री संदीप वैष्णव को स्पष्टीकरण जारी करने बाबत बार द्वारा सूचना पत्र जारी कर इस मामले में पक्ष रखने को कहा गया। बार भवन में सभी अधिवक्ताओं ने एकमत होकर जब तक दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही कर उन्हें हटाया नहीं जाता तब तक पुलिस की जाँच में किसी प्रकार का सहयोग नही करने का निर्णय लेकर चरणबद्व आंदोलन जारी रखने की सहमति व्यक्त की गई। साथ ही सभी बार एसोसिएशन के अध्यक्षों का एक प्रतिनिधिमंडल बनाकर इस संबंध में उदयपुर महानिरीक्षक पुलिस के समक्ष ज्ञापन देना तय किया गया और तथ्यात्मक जानकारी उपलब्ध कराने को सहमति की गई। इस दौरान बार भवन में सर्वश्री वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीशचंद्र पुरोहित, मुकेश देवपुरा, किशनलाल शर्मा, शराफत हुसैन फौजदार, प्रहलाद सिंह चुंडावत, समुंदर सिंह चुंडावत, डालचंद जाट, प्रमोद लक्षकार, वीरेंद्र सिंह चुंडावत, भानुकुमार सोनी, धर्मेश शर्मा, प्रभुप्रकाश सिंह पवार, रतनलाल रावत,  मोहम्मद नूर शेख, विनोद मेवाड़ा, लोकेश शर्मा, भुवनेश्वर आगाल, मनोहरलाल खटीक, प्रफुल्ल शर्मा, सत्यनारायण, विकास शर्मा आदि मौजूद थे। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो- M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...

? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Email- paliwalwani2@gmail.com

09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News