आमेट

आमेट तहसील क्षेत्र में कोरोना के कुल 8 पॉजिटिव मरीज : प्रशासन हुआ अलर्ट

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट तहसील क्षेत्र में कोरोना के कुल 8 पॉजिटिव मरीज : प्रशासन हुआ अलर्ट
आमेट तहसील क्षेत्र में कोरोना के कुल 8 पॉजिटिव मरीज : प्रशासन हुआ अलर्ट

आमेट । कोरोना महामारी के चलतें आमेट तहसील क्षेत्र में रविवार को कोरोना के 3 और मरीजो के पॉजिटिव आने के बाद अब आमेट तहसील क्षेत्र में कुल 8 पॉजिटिव मरीज हो गए है। रविवार को 3 अन्य व्यक्तियों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। ब्लांक चिकित्सा अधिकारी डां.सीपी सुर्या ने बताया की साकरडा ग्राम पंचायत के वरजाल गांव निवासी एक युवक जो 15 मई को मुंबई के गोवंडी नगर से अपने गाँव वरजाल के लिए आया था। जिसकी तबियत ठीक नही होने से स्क्रेनिग के समय ही से ही उसका आमेट के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। वही खाखरमाला ग्राम पंचायत के देवडा का गुडा के एक अन्य व्यक्ति जो की अपने मालिक के साथ मे मुंबई से आया हुआ था। मालिक नाथद्वारा के समीचा गांव का निवासी एक युवक था। जिसकी रिपोर्ट पूर्व में पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने इसको भी देवडा का गुडा के विद्यालय से 15 मई को आमेट के सुनिल बाल निकेतन विद्यालय में ब्लॉक स्तर पर की गई कोरोना सैंपलिंग में जांच हेतु लाये व सैंपलिंग करके रिपोर्ट भेजी गई। दोनो की रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आ गई। वही तीसरे मरीज के रूप में गलवा गांव की एक महिला है। जो गर्भवती होने के कारण उसे पूर्व में ही आरके हॉस्पिटल भेज दिया था। प्रवासी होने की वजह से उसकी भी सैंपलिंग आरके हॉस्पिटल में ही की गई। इन तीनो की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया तथा देवडा का गुडा जाकर विद्यालय के उस कमरे को अच्छी तरह से सेनेटाइजर किया। जहां यह युवक रुका हुआ था तथा उसके परिजनो को होम क्वारेटाइन किया गया। वही वरजाल निवासी के साथ में आये दो अन्य व्यक्तियों को जो पहले से ही माकरडा गांव के विद्यालय में क्वारेटाइन सेंटर में है। उनकी भी अब कोरोना सैंपलिंग ली जाएगी साथ ही गर्भवती महिला के गाँव गलवा जाकर भी इनके परिजनों को होम क्वारेटाइन किया गया। साथ ही सभी को हिदायत दी गई की वो बिना प्रशासन की इजाजत के घर नही छोड़े। रविवार को वरजाल व देवड़ो के गुडा में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजो को आरके जिला अस्पताल भेजा गया। पॉजिटिव की सूचना मिलने पर एसडीएम संजय कुमार गोरा, तहसीलदार भागीरथसिह, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डां.सीपी सूर्या, थाना प्रभारी मुकेश खटीक आदि देवड़ो का गुडा के विद्यालय व गांव व गलवा पहुंचकर लोगो को कोरोना बीमारी से जागरूक रहने के साथ ही प्रशासन का सहयोग करने व प्रवासियों की सूचना प्रशासन को देने को अपील की।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News