आमेट

लोक अदालत में 93 प्रकरणो का हुआ निस्तारण , 17 लाख,95 हजार 520 रुपये की अवार्ड राशि पारित

Mubarik ajnabi
लोक अदालत में 93 प्रकरणो का हुआ निस्तारण , 17 लाख,95 हजार 520 रुपये की अवार्ड राशि पारित
लोक अदालत में 93 प्रकरणो का हुआ निस्तारण , 17 लाख,95 हजार 520 रुपये की अवार्ड राशि पारित

आमेट : (Mubarik ajnabi) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार शनिवार को आमेट न्यायालय परिसर में प्री लिटिगेशन एवं पेंडिंग प्रकरणों के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सिविल न्यायाधीश व न्यायिक मजिस्ट्रेट आमेट श्रीमती मेघना व्यास, निशा सहारन उपखंड अधिकारी सदस्य लोक अदालत के द्वारा ने न्यायालय में लंबित प्रकरणों के साथ ही बैंकों एवं बीएसएनएल से संबंधित फ्री लिटरेशन प्रकरण में लोगो को राहत देते हुए बैंकों के अधिकारीयो की उपस्थिति में पक्षकारों को राष्ट्रीय लोक अदालत की भावना से प्रेरित करते योग्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में 642 मामले नियत किये गए जिनमें कुल 93 प्रकरण का निस्तारण किया गया।

अंतरित भरण पोषण के 9,एन मआई एक्ट के 7, फौजदारी के 28 ,दीवानी के 2 राजस्व प्रकृति के 16 एवं प्रीलिटिगेशन के 30 प्रखंड सहित  93 प्रकरणों का रराजीनामा के माध्यम से निस्तारित किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में 17लाख95 हजार 520 रुपए की एवार्ड राशि का निस्तारण किया गया। जिनमें से न्यायालय के एनआईएक्ट के साथ प्रकरणों में 6 लाख 20 हजार 520 रुपए के मामलों की वसूली की गई।

इस अवसर पर तहसीलदार देवाराम, अधिवक्ता प्रदीप सिंह राठौड़, धर्मेश शर्मा, मुकेश देवपुरा, विनोद मेवाड़ा, प्रह्ललाद सिंह चुंडावत, हरिसिंह, सहायक अभियोजन अधिकारी ललित किशोर खींचा ,न्यायिक कर्मचारी अल्ताफ हुसैन डायर, रामलाल शर्मा, नवनीत शर्मा,भगवत सिंह, प्रकाश रेगर ,वादी प्रतिवादी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News