आमेट
पीपली नगर में 4 दिवसीय 2 हजार निशुल्क चूल्हा वितरण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट.
भीम उपखंड की पीपली नगर ग्राम पंचायत के बीड़ा गांव में समाजसेवी सरवन सिंह रावत के अर्थक प्रयासों से अल्फाबेट ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के तत्वधान में 3 दिवसीय निशुल्क चूल्हा वितरण किया गया.
कार्यकर्म में 2 हजार चूल्हे वितरित किए गए गांव की महिलाओं ने चूल्हा पाकर चेहरे खिल उठे. इस मौके पर सरपंच डॉक्टर सुरेश भाई भाट, ठाकुर लक्ष्मण सिंह, मनोहर सिंह, कल्याण सिंह, दौलत सिंह, प्रकाश सिंह, धन्नासिंह रमेश सिंह, मूल सिंह, मोहन सिंह, लक्ष्मण सिंह, तारु सिंह, वार्ड पंच ममतादेवी, हेमंत सिंह, ललिता देवी, वनी देवी,भूपेंद्र सालवी सहित गांव की सैकड़ो महिला मौजूद रहे.
M. Ajnabee, Kishan paliwal