अहमदाबाद

मां ने दुधमुंही बच्ची को अस्पताल की तीसरी मंजिल से फेंका

Paliwalwani
मां ने दुधमुंही बच्ची को अस्पताल की तीसरी मंजिल से फेंका
मां ने दुधमुंही बच्ची को अस्पताल की तीसरी मंजिल से फेंका

अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद में एक अस्पताल की तीसरी मंजिल से तीन माह की अपनी बच्ची को कथित तौर फेंकने को लेकर 23 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. 

उन्होंने बताया कि यहां असारवा इलाके में स्थित एक सिविल अस्पताल में रविवार तड़के हुई इस घटना में बच्ची की मौत हो गई. ‘एफ’ डिवीजन के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पी.पी. पीरोजिया ने कहा आणंद जिले के पेटलाड तालुका निवासी फरजानाबानू मलिक ने बताया कि उसने यह कठोर कदम इसलिए उठाया क्योंकि उसकी बच्ची अमरीनबानू जन्म के समय से ही बीमार थी और वह उसे इतनी अधिक तकलीफ में नहीं देख सकती थी.

उन्होंने कहा हालांकि उसने शुरूआत में यह दावा कर गुमराह करने की कोशिश की कि बच्ची अस्पताल से लापता हो गई है. लेकिन सिविल अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में कुछ और नजर आया. बच्ची पिछले दो हफ्तों से वहां भर्ती थी. एसीपी पीरोजिया ने कहा सीसीटीवी फुटेज में महिला को अपनी बेटी को गोद में लिए गैलरी की ओर जाते और इसके बाद खाली हाथ लौटते देखा जा सकता है. अमरीन का शव अस्पताल कर्मी ने भूतल पर पड़ा हुआ पाया था। महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

प्राथमिकी के अनुसार, बच्ची का स्वास्थ्य बिगड़ने पर उसे 14 दिसंबर को नाडियाड के एक अस्पताल ले जाया गया और इसके बाद वहां से उसे सिविल अस्पताल भेज दिया गया. प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी द्वारा बच्ची के लापता होने की बात कहने पर आसिफ ने अस्पताल के कर्मियों को इसकी सूचना दी और पुलिस से संपर्क किया था.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News