उत्तर प्रदेश

UP में BJP को बड़ा झटका योगी कैबिनेट के मंत्री स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्‍तीफा, थामा सपा का दामन

Paliwalwani
UP में BJP को बड़ा झटका योगी कैबिनेट के मंत्री स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्‍तीफा, थामा सपा का दामन
UP में BJP को बड़ा झटका योगी कैबिनेट के मंत्री स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्‍तीफा, थामा सपा का दामन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले योगी कैबिनेट से स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दे दिया है और समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है. स्वामी प्रसाद मौर्य का कैबिनेट से इस्तीफा देना बीजेपी के लिए बड़ा झटका है.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा देने की जानकारी खुद ट्वीट करके दी. स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, 'दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों और छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं.'

यूपी की गवर्नर को भेजे लेटर में स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है किंतु दलितों, पिछड़ों, किसानों बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे- लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा ज्वाइन करने पर ट्वीट किया कि सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता स्वामी प्रसाद मौर्या और उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सामाजिक न्याय का इंकलाब होगा- बाइस में बदलाव होगा.

बता दें कि काफी दिनों से स्वामी प्रसाद मौर्य पार्टी से नाराज चल रहे थे. वो अपने लिए, अपने बेटे के लिए और अपने कई समर्थकों के लिए टिकट मांग रहे थे. खबर है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद कई और विधायक भी बीजेपी का साथ छोड़ सकते हैं.

जान लें कि उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों के नाम पर आज दिल्ली में बैठक जारी है. बीजेपी मुख्यालय में यूपी कोर ग्रुप के नेताओं की बैठक केंद्रीय नेताओं के साथ बुलाई गई थी. इस बैठक में लगभग 140 सीटों पर चर्चा हो रही है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News