उत्तर प्रदेश
तेज रफ़्तार का कहर : सड़क हादसे में 3 की मौत : युवती की हुई मौत पिता घायल
paliwalwaniअलीगढ़.
अलीगढ़ के दादों थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज़ रफ़्तार कैंटर ने कहर बरपाया। नीलाधर इंटर कॉलेज के सामने हुए इस हादसे में एक कैंटर ने पहले बाइक सवार दो युवकों, विवेक और शनि, को रौंद दिया, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। कैंटर आगे बढ़ते हुए ईंटों के चट्टे के सहारे खड़े एक अधेड़, हरिओम, को भी अपनी चपेट में ले लिया।
कैंटर और ईंटों के बीच दबकर हरिओम की भी दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना पर इलाका पुलिस और सीओ छर्रा महेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत
अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क क्षेत्र के अली नगर के निकट ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गांव कोछोड़ निवासी 27 वर्षीय दिनेश सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करता था। मंगलवार सुबह करीब 9:00 दिनेश अपने घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकल कर आया था।
अली नगर के निकट पहुंचते ही ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें दिनेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है जबकि पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
बारह नंबर के निकट ट्रक की टक्कर से मोपेड सवार युवती की हुई मौत पिता घायल
अलीगढ़ के थाना अतरौली क्षेत्र के 12 नंबर के निकट मोपेड सवार पिता पुत्री को ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना में युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि पिता घायल हुए हैं। अतरौली निवासी 20 वर्षीय चंचल की अलीगढ़ से दवा चल रही है। सोमवार शाम चंचल अलीगढ़ से दवा लेने के बाद पिता के साथ मोपेड से अतरौली घर की ओर जा रही थी।
रात्रि करीब 8:00 बजे ट्रक ने मोपेड को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें चंचल की मौत हो गई और उनके पिता घायल हुए हैं। घटना के बाद मंगलवार दोपहर करीब 12:00 बजे पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है और शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।